BIG BREAKING : भांग के पकौड़े के साथ पी ली..., दो की मौत

BIG BREAKING : भांग के पकौड़े के साथ पी ली…, दो की मौत

bhang pakauda, two dies of consuming bhang pakauda and liquor, navpradesh,

bhang pakauda

Bhang Pakauda : पांच लोगों ने एक साथ बैठकर खाए थे पकौड़े

संभल/ए.। Bhang Pakauda : शराब पीने और भांग का पकौड़ा खाने से पांच लोगों की तबीयत बिगड़ गई जिसमें दो की मौत हो गई। मामला उत्तर प्रदेश में संभल के गुन्नौर इलाके के सिमरई गांव का है।

पुलिस ने गुरुवार को कहा कि गांव सिमरई में शुक्रवार को पांच लोगों ने एक साथ बैठकर शराब पी और भांग (Bhang Pakauda) का पकौड़ा खाया था। इसके बाद उन्हें उल्टी व दस्त की शिकायत हो गई।

परिजनों ने पास के गांव में निजी चिकित्सक से उपचार कराया। उपचार के दौरान शुक्रवार की रात करीब 11 बजे नन्हें और शनिवार को मनोज कुमार की मौत हो गई। अन्य बीमार ऋषिपाल सिंह, भूरे व मोहित का उपचार चल रहा है। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है ।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *