सोशल मीडिया में आज ट्रेंड करता रहा "बेस्ट सीएम भूपेश बघेल”

सोशल मीडिया में आज ट्रेंड करता रहा “बेस्ट सीएम भूपेश बघेल”

Chief Minister's instructions to the ministers, take all possible measures to prevent the spread of corona infection

CM Instruction

#BestCMBhupeshBaghel प्रदेशवासियों में दिखा उत्साह

रायपुर/नवप्रदेश। #BestCM : आईएएनएस-सी वोटर द्वारा कराए गए सर्वेक्षण में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को देश के सर्वश्रेष्ठ मुख्यमंत्री के रूप में चिन्हित किए जाने की खबर से आज सोशल मीडिया में नागरिकों में खासा उत्साह रहा।

ट्विटर पर हैशटैग “बेस्ट सीएम भूपेश बघेल” (#BestCMBhupeshBaghel) 2 घंटे से अधिक समय तक टॉप-5 में ट्रेंड करता रहा। 7 हजार से अधिक लोगों ने अपनी पोस्ट में इस हैशटैग का इस्तेमाल किया।

गौरतलब है कि आईएएनएस-सी वोटर ने अपने सर्वेक्षण के परिणाम कल जारी किए थे। इसके मुताबिक राज्य के 94 प्रतिशत लोगों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की कार्यप्रणाली को लेकर अपनी खुशी जाहिर की थी। आईएएनएस ने अपनी सर्वे रिपोर्ट जारी करते हुए कहा था कि CM बघेल ने छत्तीसगढ़ में कई कल्याणकारी योजनाएं शुरू की हैं।

नीति आयोग ने भी पीठ ठोकते हुए सतत विकास लक्ष्यों के लैंगिक समानता पैरामीटर पर छत्तीसगढ़ भारत में शीर्ष प्रदर्शन करने वाला राज्य करार दिया था। छत्तीसगढ़ ने लैंगिक समानता पैरामीटर पर 43 अंक के स्थान पर 61 स्कोर किया और चार्ट में शीर्ष पर रहा।

“बेस्ट सीएम भूपेश बघेल” का ट्रेंड जबरदस्त रहा। नागरिकों ने CM बघेल को बधाई देते हुए सन्देश भी दिया।

ये हैं कुछ सन्देश –

  • दिनेश कपूर ने लिखा- सहमत हूं कि भूपेश जी सभी में सर्वश्रेष्ठ हैं। वह अपने दयालु दिल से काम करते है और सभी के फैसले का सम्मान करते है। हम आभारी हैं। #BestCMBhupeshBaghel
  • राघवेंद्र लिखते हैं- छत्तीसगढ़ के लोग भाग्यशाली हैं कि आपको आप जैसा मुख्यमंत्री मिला है।
  • आयुष हेरे ने लिखा- उन्होंने हमेशा राज्य के साथ-साथ लोगों के लिए भी बेहतरीन काम किया है…
  • रवि भरद्वाज ने लिखा- इस व्यक्ति के पास एक बड़ा विजन है और वह सीएम के रूप में अपने पहले कार्यकाल में साबित होता है
  • दीक्षित चंद्राकर ने लिखा- निर्णय लेने और सीईओ की तरह काम करने की क्षमता रखने वाले मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को लोग सबसे ज्यादा पसंद करते हैं।
  • दीप कणव लिखा- भूपेश भागल एक महान नेता हैं हमें हर राज्य में ऐसा मुख्यमंत्री होना चाहिए। #BestCMBhupeshBaghel
  • निशा अग्रवाल लिखती हैं- #BestCMBhupeshBaghel छत्तीसगढ़ के लिए बहुत अच्छा है क्योंकि वे हमेशा अच्छा काम करते हैं
  • शिखा पांडे लिखती हैं – भूपेश बघेल के नेतृत्व की पहचान : नम्रता, स्पष्टता और साहस #BestCMBhupeshBaghel
  • जतिन शर्मा ने लिखा – सबसे अच्छा बनने के लिए सबसे अच्छा बनने के गुण होने चाहिए और भूपेश बघेल में निश्चित रूप से वह गुण था। #BestCMBhupeshBaghel
https://twitter.com/hashtag/bestcmbhupeshbaghel?ref_src=twsrc%5Egoogle%7Ctwcamp%5Eserp%7Ctwgr%5Ehashtag

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *