Benefits Count : बेरोजगारी भत्ता का लाभ…? कांग्रेस VS बीजेपी…किसने दिया ज्यादा लाभ…CM एक-एक कर गिनाए

Benefits Count : बेरोजगारी भत्ता का लाभ…? कांग्रेस VS बीजेपी…किसने दिया ज्यादा लाभ…CM एक-एक कर गिनाए

Benefits Count: Benefits of unemployment allowance…? Congress VS BJP…who gave more benefits…count the CMs one by one

Benefits Count

रायपुर/नवप्रदेश। Benefits Count : बीजेपी ने 15 वर्षों में मात्र 100 करोड़ बेरोजगारी भत्ते का भुगतान किया है जबकि कांग्रेस सरकार ने इस साल के बजट में करीब ढ़ाई करोड़ का प्रावधान किया हुआ है। बीजेपी काल में सिर्फ गरीबी रेखा से नीचे रहने वालों को ही भत्ता का लाभ मिलता था, जबकि हमने ऐसी कोई शर्त नहीं रखी है।

एक ही दिन में 6 हजार आवेदन आ चुके है। हमने बेरोजगारों को अप्रैल फूल नहीं बनाया, उन्हें भत्ता दिया है। कल मैंने 4 बेरोजगारों को 2500 रुपए का चेक दिया है। नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के एक बयान पर सीएम भूपेश बघेल ने पलटवार किया है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि बीजेपी शासन 2003-04 में बेरोजगारी भत्ता 300 देने का फैसला किया था। 2012-13 में 1 हजार किया गया और 2016-17 में बंद कर दिया गया। पूरे 15 साल में बीजेपी के द्वारा 100 करोड़ रुपए का भुगतान किया गया। उनके शासन काल मे भी पंजीयन 2 वर्ष का अनिवार्य होना अनिवार्य था और हमारे समय मे भी ऐसी ही शर्त है। भाजपा के समय बेरोजगारी भत्ते की प्रक्रिया कठिन थी, हमारे समय में बेरोजगारी भत्ते की प्रक्रिया आसान है।

गौरतलब है कि, छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा है कि प्रदेश सरकार बेरोजगारी भत्ता देने के लिए कतई ईमानदार नहीं है। इस वर्ष के बजट में इसके लिए सिर्फ 250 करोड़ रुपए का जो प्रावधान रखा गया है, वह राशि तो एक माह के भत्ता-भुगतान में ही खत्म हो जाएगी। चंदेल ने कांग्रेस के जनघोषणा पत्र का हवाला देकर कहा कि कांग्रेस ने 10 लाख नौजवानों को या तो रोजगार या फिर बेरोजगारी भत्ता देने का वादा (Benefits Count) किया था। नेता प्रतिपक्ष के इसी बयान पर सीएम भूपेश बघेल ने पलटवार किया है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *