Beautician Act :  मेकअप ने किया महिला का ऐसा बुरा हाल, भर्ती होना पड़ा ICU में, पोस्टपोन हुई शादी, हिरासत में लिया ब्यूटीशियन को

Beautician Act :  मेकअप ने किया महिला का ऐसा बुरा हाल, भर्ती होना पड़ा ICU में, पोस्टपोन हुई शादी, हिरासत में लिया ब्यूटीशियन को

हासन, नवप्रदेश। कर्नाटक के हासन में मेकअप के बाद युवती का चेहरा इस कदर बिगड़ गया, कि उसे इंटेंसिव केयर यूनिट (ICU) में भर्ती कराना पड़ा। वहीं उसकी शादी पोस्टपोन हो गई। मामला सामने आने पर ब्यूटीशियन को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया (Beautician Act) है।

पुलिस के मुताबिक, पीड़िता ने 10 दिन पहले कस्बे के गंगाश्री हरबल ब्यूटी पार्लर एंड स्पा में अपना मेकअप करवाया था। मेकअप के बाद पीड़िता का चेहरा सूज (Beautician Act) गया।

ब्यूटीशियन गंगा ने पीड़िता को बताया कि उसने नए तरह के मेकअप प्रोडक्ट्स उसके चेहरे पर लगाए है। मेकअप के बाद पीड़िता को एलर्जी हो (Beautician Act) गई। मामला सामने आने के बाद, उसकी शादी पोस्टपोन कर दी गई है। अरसीकेरे सिटी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *