BCCI चीफ सौरभ गांगुली ने कहा- रणजी ट्राफी में नहीं खेलेगा ये दिग्गज खिलाड़ी |

BCCI चीफ सौरभ गांगुली ने कहा- रणजी ट्राफी में नहीं खेलेगा ये दिग्गज खिलाड़ी

saurav ganguly admitted again, ganguly admitted after heart attack,

saurav ganguly admitted again, ganguly admitted after heart attack,

मुंबई/नवप्रदेश। बीसीसीआई चीफ सौरभ गांगुली (BCCI Chief Saurabh Ganguly) ने अपना रणजी ट्रोफी मैच (Ranji Trophy Match) के लिए जसप्रीत बुमराह (Jaspreet Bumrah) के बड़ा ऐलान (Big announcement) कर दिया। बीसीसीआई चीफ सौरभ गांगुली (BCCI Chief Saurabh Ganguly) ने जसप्रीत बुमराह को ब्रेक लेने की इजाजद देने के साथ ही रणजी ट्राफी में खेलने से रोक लगा दी।

गौरतलब है कि केरल और गुजरात के बीच शुरू होने वाले रणजी ट्राफी मैच में जसप्रीत बुमराह (Jaspreet Bumrah) की वापसी को लेकर कयास लगाए जा रहे थे। लेकिन इन सब कयास बाजी को बीसीसीआई चीफ सौरभ गांगुली ने उन्हें इस रणजी ट्राफी मैच में खेलने की इजाजत ही नहीं दी है।

करीब तीन महीने बाद वापसी को तैयार जसप्रीत बुमराह (Jaspreet Bumrah) को कहा गया था कि गुुु्रफ ए के मैच के लिए सूरत पहुंचे कहा गया था और बुमराह को भी मैच खेलने में कोई समस्या नहीं है। बुमराह का मानना है कि 2020 में शुरू होने वाले क्रिकेट सीजन के लिए आराम कर रहे हैं।

हालांकि इन दोनों ने बुमराह को फिलहाल सफेद बॉल क्रिकेट पर ध्यान देने को कहा है। गुजरात के कप्तान पार्थिव पटेल ने भी पुष्टि की है कि बुमराह सूरत में हो रहे मुकाबले में नहीं खेलेंगे।

एमएस धोनी के संन्यास को लेकर नए अध्यक्ष बने गांगुली बोले…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *