बस्तर में नशेड़ी पिता ने 2 साल की मासूम को पटक-पटकर मार डाला

बस्तर में नशेड़ी पिता ने 2 साल की मासूम को पटक-पटकर मार डाला

bastar, liquor addict father, beat daughter to death, navpradesh,

bastar, liquor addict father

जगदलपुर/नवप्रदेश। बस्तर (bastar) जिले के कोड़ेनार थाना अंर्तगत ग्राम इरपा के बुढ़ापारा में एक शराबी (liquor addict father) पिता ने नशे में अपनी ही 2 वर्ष की पुत्रि (beat daughter to death) की जमीन पर पटक-पटक कर हत्या कर दी। घटना के बाद पुलिस ने हत्यारे पिता राजू बेंजाम को गिरफ्तार कर लिया है।
बस्तर (bastar) जिले के कोड़ेनार थाना प्रभारी दिलेश्वर चंद्रवंशी ने बताया कि आरोपी शराबी (liquor addict father) राजू बेंजाम हमेशा नशे में रहने की वजह से उसका विवाद परिजनों से होते रहता था। सोमवार दोपहर को नशे में धुत होकर अपने घर पहुंचा और सोई हुई अपनी 2 वर्ष की पुत्रि ( beat daughter to death) को तीन बार जमीन पर पटक दिया।

मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने घोषित किया मृत

जिससे बच्ची के सिर पर गंभीर चोट आई थी। उसे 108 की मदद से किलेपाल स्वास्थ केंद्र लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया जहां पर डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। बच्ची की मां के रिपोर्ट के बाद पुलिस ने आरोपी राजू बेंजाम को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी हत्यारे पिता पर धारा 302 के तहत कार्यवाही करते हुए मंगलवार को जेल दाखिल कर दिया है।

देश में नफरत का जहर घोलने वाली फेक न्यूज की हकीकत जानने के लिए जरूर देखें इस वीडिया को। इसे देखकर निश्चिति ही इंसान की आंखों में फेक न्यूज के द्वारा लाए जा रहे कृत्रिम अंधकार का खात्मा हो जाएगा

https://www.youtube.com/watch?v=6FBxpoMbueo


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *