बैंक का कारनामा ! लोन चुकाने के बाद 6 साल बाद बैंक ने भेजा नोटिस; शख्स को बड़ा झटका लगा

बैंक का कारनामा ! लोन चुकाने के बाद 6 साल बाद बैंक ने भेजा नोटिस; शख्स को बड़ा झटका लगा

Bank's feat! Bank sent notice after 6 years of repaying the loan; the person got a big shock

Bank feat

-छह साल पहले 75 हजार रुपये का लिया लोन और उसे चुकाया

लखीसराय। Bank feat: एक शख्स ने बैंक से लोन तो लिया, लेकिन कभी नहीं सोचा था कि उसके साथ इतना बड़ा घोटाला हो जाएगा। एक व्यक्ति ने छह साल पहले एक बैंक से 75 हजार रुपये का लोन (ऋण) लिया और उसे चुकाया। लेकिन अब उसके साथ कुछ ऐसा हो गया है कि उसे समझ नहीं आ रहा कि क्या करे। ये दिल दहला देने वाली घटना बिहार के लखीसराय जिले से सामने आई है। एक व्यक्ति को बैंक से लोन का नोटिस प्राप्त हुआ।

शख्स ने 6 साल पहले पूरा कर्ज चुका दिया था। लेकिन इसके बावजूद बैंक उन्हें नोटिस भेजकर लोन चुकाने को कह रहा है। मामला सामने आने के बाद अब युवक ने अधिकारी को लिखित आवेदन देकर इस मामले में कार्रवाई की मांग की है। यह मामला बिहार के लखीसराय जिले के मेहसोनी गांव का है। प्राप्त जानकारी के अनुसार महसोनी गांव निवासी निरंजन कुमार ने बैंक ऑफ इंडिया की लखीसराय शाखा से 75 हजार रुपये का ऋण लिया था।

किसान क्रेडिट कार्ड से लोन (ऋण) लेने के बाद निरंजन ने बैंक (Bank feat) के साथ हुए समझौते के आधार पर 9 जनवरी 2018 को 17 हजार रुपये की ऋण राशि तय कर ली थी। पैसे जमा करने के बाद बैंक की ओर से ड्यू सर्टिफिकेट दिया गया। कर्ज चुकाने के बाद भी कर्ज वसूलने के लिए 9 मार्च को नोटिस भेजा गया है।

बैंक (Bank feat) से एक और नोटिस मिलने के बाद, निरंजन कुमार ने अब अधिकारियों से संपर्क किया है। इस संबंध में बैंक ऑफ इंडिया के प्रबंधक ने बताया कि पुराने मामले में गलती से नाम छूट जाने के कारण नोटिस जारी किया गया था। उनसे बातचीत की जा रही है ताकि वे बैंक आकर इस मामले को सुलझाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed