Balrampur News : सत्ताधारी पार्टी के मुखर नेता के आक्रमक तेवर- दंगाई SP को बर्खास्त करो…इस पोस्टर ने मचा दिया तहलका |

Balrampur News : सत्ताधारी पार्टी के मुखर नेता के आक्रमक तेवर- दंगाई SP को बर्खास्त करो…इस पोस्टर ने मचा दिया तहलका

Balrampur News: Aggressive attitude of the outspoken leader of the ruling party – sack the rioter SP… this poster created panic

Balrampur News

बलरामपुर/नवप्रदेश। Balrampur News : जिले में एसपी को कप्तान कहा जाता है, लेकिन उसी एसपी का तमाशा उनके ही क्षेत्र में हो तो कैसा लगेगा। ऐसा ही नजारा आज सरगुजा संभाग के बलरामपुर जिला मुख्यालय में देखने को मिला।

दरअसल, बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित कोतवाली थाने में विधायक ने एसपी का पोस्टर लगाया- दंगाई एसपी को बर्खास्त करें। थाना ही नहीं शहर के कई हिस्सों में ट्रकों और बसों पर भी पोस्टर चिपकाए गए।

आरोपियों का जुलूस नहीं निकालने से नाराज विधायक

पोस्टर लगाने वाले कोई और नहीं…सत्ताधारी पार्टी के मुखर और आक्रमक तेवर वाले विधायक बृहस्पति सिंह के समथर्को ने लगाया है। विधायकजी खुद दोपहर से थाने के समक्ष धरने पर बैठे हुए हैं। उन्हें मनाने गए एडिशनल एसपी को उन्होंने चमका दिया… एसपी से नीचे बात नहीं करूंगा… एसपी जिले में हैं तो वे क्यों नहीं आ रहे। विधायकजी दोपहर तीन बजे से थाने के समक्ष धरने पर बैठे हुए हैं। आठ बजने जा रहा है। मगर उन्होंने धरना समाप्त नहीं किया है। विधायकजी अड़े हुए हैं कि मारपीट के आरोपियों को पुलिस जुलूस निकाले। पुलिस ने जुलूस नहीं निकाला…तो विधायक समर्थकों ने पुलिस कप्तान मोहित गर्ग का जुलूस निकाल दिया। देश में यह पहली बार हुआ होगा कि किसी एसपी के जिले में ऐसा पोस्टर लगाया गया हो…जिसमें पुलिस और एसपी तमाशा बन रहे हों।

रामानुजगंज विधायक बृहस्पति सिंह थाने के सामने धरने पर बैठे हैं। वे इस बात को लेकर पुलिस से खफा हैं कि मारपीट के मामले में पुलिसआरोपियों का पैदल जुलूस नहीं निकाल रही है। आरोपियों का पैदल मार्च कराने के मांग पर विधायक अड़ गए हैं।

 बता दें, बलरामपुर के पुराने बसस्टैंड में कल रात दो पक्षो में मारपीट हुई थी। हालाकि, पुलिस ने आरोपियों को आज गिरफ्तार किया है। बलरामपुर थाना क्षेत्र का यह मामला है। विधायक के धरने में बैठने से एनएच 343 जाम। वीडियो में विधायक जी एक पुलिस अधिकारी को डांटते हुए कहते सुनाई पड़ रहे हैं…रात दसब जे थाना पहुंच गया था मैं, बावजूद इसके रात दो बजे एफआईआर हुआ… मैं एसपी से नीचे अब मैं किसी से बात नहीं करूंगा।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *