Accident : माता-पिता और दादी के सामने ही मासूम ने तोड़ दम…सड़क पर ही… |

Accident : माता-पिता और दादी के सामने ही मासूम ने तोड़ दम…सड़क पर ही…

Balod District, Daundi Police Station Area, Painful, road accident, 3 year old dies,

dondi accident

बालोद/नवप्रदेश। बालोद जिले (Balod District) के डौंडी थाना क्षेत्र (Daundi Police Station Area) में दर्दनाक सड़क हादसा (Painful road accident) हो गया जिसमें 3 साल के मासूम की मौत हो (3 year old dies) गई। यह हादसा तब हुआ जब बच्चा खेलता हुआ सड़क पर आ गया और उसे ट्रक ने अपनी चपेट में लिया।

मिली जानकारी के अनुसार हादसा डौंडी थाना क्षेत्र की है। जहां 3 वर्षीय मासूम बच्चा अपने माता-पिता और दादी के साथ डौंडी सामान खरीदने पहुंचा था। इसी दौरान बच्चा खेलते-खेलते सड़क पर पहुंच गया और ट्रक की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौत हो गई।

ट्रक की चपेट में आने के बाद परिजन दौड़े लेकिन बालक छोटा था और उसे बचाया नहीं जा सका। बच्चे ने अपने माता-पिता और दादी के सामने ही तड़पते तड़पते दम तोड़ दिया। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने ड्राइवर को गिरफ्तार कर ट्रक को अपने कब्जे में लेकर घटना की जांच शुरू कर दी है।

https://www.youtube.com/watch?v=bI__kJTIlWI
navpradesh tv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *