तेलंगाना से बालोद के डौंडी लौटी युवती की मौत, डॉक्टरों ने…
डौंडी(बालोद)/नवप्रदेश। बालोद (balod) के आदिवासी विकास खंड डौंडी (daundi) में तेलांगना राज्य से आई 20 वर्षीय युवती (girl dies) की तबीयत खराब होने से मौत हो गई। युवती को डौंडी (daundi) क्षेत्र के पचेड़ा गांव में बने क्वारंटाइन में सेंटर में रखा गया था।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक युवती (girl dies) 17 मई को तेलांगना के शहर हैदराबाद से वापस आई थी। उसे बुखार व खांसी की शिकायत थी। उसे गांव के ही क्वारनटाइन सेंटर में भेज दिया गया था। इस बीच युवती की तबीयत बिगडऩे पर युवती को बालोद (balod) कोविड 19 अस्पताल लाया गया।
डॉक्टरों ने रेफर किया था रायपुर
यहां पर इलाज के बाद सुधार नहीं होने पर राजनांदगांव रेफर किया गया था। लेकिन राजनांदगांव में भी युवती हालात बिडग़ने के बाद यहां से डॉक्टरों ने उसे रायपुर रेफर किया था। जब युवती को राजनांदगांव से रायपुर ले जाया जा रहा था उसी वक्त रास्ते में उसने दम तोड़ दिया।
युवती के मौत का कारण अभी स्पस्ट नहीं है लेकिन युवती का सैंपल रायपुर भेजा गया है, जिसकी रिपोर्ट अभी आना बाकी है। रायपुर से रिपोर्ट आने के पहले ही युवती का अंतिम संस्कार कर दिया गया। अंतिम संस्कार में मृतका के परिजन सहित ग्रामीण मौजूद रहे। मृतका के साथ आई युवती के अनुसार मृतका का स्वास्थ्य हैदराबाद से आने के समय से ही खराब था उसे खांसी व बुखार था।