पाइप लाइन विस्तार के बाद भी मोहल्ले में नहीं पहुंचा एक बूंद पानी

पाइप लाइन विस्तार के बाद भी मोहल्ले में नहीं पहुंचा एक बूंद पानी

नवप्रदेश संवाददाता
बैकुंठपुर। बैकुण्ठपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत चिरगुडा के इंदिरा गांव गंगा योजना बोर चालू होने के बाद भी मोहल्ले में नही पहुच रहा पानी ग्रामीण बर्तनों को लेकर 1 घंटे तक अपने बर्तन भरने का करते हैं इंतजार, वही पीएचई विभाग हर मोहले में पाइप लाइन से पानी उपलब्ध कराने का दावा कर रहा जब कि जमीनी स्तर पर पाईप लाईन बिछने के पश्चात भी विगत दो वर्षों से एक बूंद पानी भी पाईप लाइन से ग्रामीणों को नही मिल पाया वही विभाग ने ठेकेदार को भुगतान भी कर दिया जब कि वर्ष 2018 में ही लगभग 50 लाख रुपये खर्च कर पाइप लाइन का विस्तार किया गया था वही इसके पूर्व भी वर्ष 2016 में पाइप लाइन विस्तार करने की बात ग्रामीणों ने कही। वही पानी की समस्या से ग्रामीण परेशान हैं।
मिली जानकारी अनुसार ग्राम चिरगुड़ा में अटल चौक के निकट तालाब किनारे बोरवेल है जो कि चालू भी है किंतु महज 300 मीटर की दूरी पर भी पानी पाइप लाइन से नही पहुच पा रहा जिससे ग्रामीणों को निस्तारी के लिए दूसरे मोहल्ले पर निर्भर रहना पड़ रहा है। पीएचई विभाग को शिकायत करने के बाद भी सुधार कार्य नहीं हुआ है। ग्राम की आबादी 1500 के लगभग है। जहां वर्ष 2003-04 में इंदिरा गांव गंगा योजना के तहत तालाब किनारे बोर लगाया गया था। जिसके पानी से तालाब भी भरा रहता था। ग्रामीणों को कोई समस्या नहीं होती थी। गर्मी के समय भी लोगों को पर्याप्त पानी मिलता था। बोर खराब होने के बाद तालाब भी सूख गया है थोड़ा पानी जो तालाब में बचा है वो भी कीचड़ युक्त हो गया है फिर भी ग्रामीण मज़बूरी वश निस्तारी कर रहे है । बारिश के समय भी पानी नहीं ठहरा। इस वजह से निस्तारी के लिए ग्रामीण सबसे अधिक परेशान है। दूसरे मोहल्ले के हैण्डपंप से पानी लाकर ग्रामीण दैनिक उपयोग करते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि पीएचई विभाग को शिकायत की गई थी। लेकिन सुधार नहीं हुआ है। जब की हर वर्ष इस योजना के तहत जिले में नल जल मरम्मत के नाम पर लाखों रूपए खर्च किये जाते है इसके बावजूद विभाग अपने कार्यालयों में बैठ कर बंद पड़े पाइप लाइन विस्तार को चालू बता रहे है तो जिले के दूरस्थ छेत्रो में क्या स्थिति होगी अंदाजा लगाया जा सकता है ।
हर वर्ष सुधार के नाम पर राशि खर्च
मिली जानकारी अनुसार ग्राम पंचायत को हर वर्ष लगभग दो नल कनेक्शन पर पानी सप्लाई व मरम्मत के नाम पर पीएचई विभाग द्वारा 30 हजार रुपये दिया जाता है किंतु ग्राम पंचायत के जन प्रतिनिधियों ने अब तक इस राशि से क्या किया इस बात की जानकारी ग्रामीणों को भी नही वही आज भी ग्रामीण जर्जर पानी टंकी को खुद ही मरम्मत करा कर ग्रामीणों को पानी उपलब्ध करा रहे जिससे इस मरम्मत राशि मे हेर फेर होने की संभावना ग्रामीणों ने जताई।
सुधारने कर चुके हैं शिकायत
ग्रामीणों के द्वारा भी पाइप से पानी सप्लाई न होने को लेकर सिकायत की गई किंतु क्या हल निकला इस संबंध में ग्रामीणों को कोई जानकारी नहीं। मिली जानकारी अनुसार ग्राम पंचायत चिरगुड़ा में इंदिरा गांव गंगा योजना के तहत पुरे ग्राम में पाइप लाइन के तहत पानी कि सप्लाई की जानी थी जिसके तहत पिछले वर्ष लाखो रूपए खर्च कर पाइप लाइन बिछाया गया किन्तु किसी भी मोहल्ले मे एक बूंद विभाग पानी नही पहुँचा सका वही ठेकेदार उक्त कार्य को अधूरा छोड़ फरार हो गया वही विभाग ने भी ग्राम में बिना सत्यापन के उक्त फर्म को भुगतान कर दिया वही अब पीएचई विभाग अब नये सिरे से पानी देने की बात कह रहा है वही जब इस संबंध में पीएचई विभाग कोरिया के इंजीनियर के के सोनी से बात की गई तो इनका कहना था कि पूर्व में ट्यूब बेल के बंद होने की शिकायत मिली थी जिसे सुधार कर चालू करवा दिया गया है पाइप लाइन से ग्रामीणों को पानी की सुविधा मिल रहा है। जब की उक्त ग्राम पंचायत पे ग्रामीणों से मिली जानकारी अनुसार पाइप लाइन से पाईप बिछने से आज तक हर मोहल्ले में पाइप ही नहीं बिछा तो ग्रामीण पानी कैसे ले। वही ग्राम पंचायत की सरपंच श्रीमती सुलोचनी सिंह जी का कहना है कि पीएचई विभाग को इस संबंध में जानकारी दी गई है पर कोई सुधार नही हुआ वही घर घर नल कनेक्सन के लिए आगामी बजट में स्वीकृति मिलने के बाद कार्य करवाने की बात कही जब की पूर्व के वर्षों में जो पाइप बिछाया गया है उसे अधूरा छोड़ दिया गया है जिस कारण आज भी यह योजना कागजो में पूर्ण है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *