तलवार लेकर घूम रहा युवक गिरफ्तार
नवप्रदेश संवाददाता
बागबाहरा। देर रात को एक युवक तलवार लेकर के एक व्यक्ति को मारने के लिए दौड़ा रहा था तभी पेट्रोलिंग पार्टी पेट्रोलिंग करते हुए डांगाडिपरा के पास पहुँचे फिर पुलिस पार्टी को देखकर वह व्यक्ति भागने लगा तब पुलिस द्वारा लोगो का सहयोग लेकर तलवार लहरा रहे व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ा गया जिससे पूछताछ करने पर अपना नाम विशाल यादव उर्फ चुनमुन यादव पिता प्रहलाद यादव बताया जिसके पास से 1 नग तलवार जिसकी बरामद की गई।बागबाहरा पुलिस द्वारा विशाल यादव से गवाहों के समक्ष उक्त तलवार जप्त कर 25,27 आम्र्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई, उक्त व्यक्ति आदतन अपराधी किस्म का है तथा पूर्व में भी अन्य मामले इसके खिलाफ थाना बागबाहरा में पंजीबद्ध है और स्थाई वारण्टी भी है। डायल 112 के स्टाफ व एस डी ओ पी सुश्री लितेश सिंह जी बागबाहरा थाना प्रभारी उनका स्टाफ बधाई के पात्र है।