Bad News : बेटे ने मां को दे दी मौत, भाई-बहन पर जानलेवा हमला कर की खुदकुशी

Bad News : बेटे ने मां को दे दी मौत, भाई-बहन पर जानलेवा हमला कर की खुदकुशी

Bad News : Son kills mother, commits suicide by fatally attacking brother and sister

Bad News

तोकापाल/नवप्रदेश। Bad News : रविवार की सुबह बस्तर जिले से एक बुरी खबर आई है। जहां एक बेटे ने पहले अपनी मां की हत्या की, फिर अपने भाई-बहनों पर जानलेवा हमला कर खुद भी आत्महत्या कर ली।

घटना तोकापाल (Bad News) ब्लॉक मुख्यालय से सटे आरापुर गांव के कच्छ परिवार के पूर्व कांग्रेस विधायक मन्नूराम कच्छ के बड़े भाई सुखराम कच्छ की है। सुखराम के बड़े बेटे सुरेंद्र ने शनिवार और रविवार की आधी रात करीब एक बजे अपनी मां की हत्या कर भाई और बहन पर जानलेवा हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि इस घटना को अंजाम देने के बाद सभी को मरा समझकर सुरेंद्र ने खुद भी जहर खाकर खुदकुशी कर ली।

हमलावर सुरेंद्र कच्छ ने (Bad News) अपनी माँ की हत्या की है। भाई बहन कृष्णा और सरिता कच्छ को गंभीर रूप से घायल किया हैं। जिन्हें मेडिकल कॉलेज डिमरापाल में भर्ती किया गया है। फिलहाल वारदाद की जगह को बंद कर दिया गया है। फोरेंसिक विशेषज्ञों की टीम भेजी गई है। इलाके में इस तरह की यह पहली बड़ी घटना है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *