Baba Ramdev ने अब किया कारोना की ये रामबाण दवा खोज निकालने का दावा, तीन दिन में…, सरकार ने भी...

Baba Ramdev ने अब किया कारोना की ये रामबाण दवा खोज निकालने का दावा, तीन दिन में…, सरकार ने भी…

baba ramdev claim on corona medicine, baba ramdev new claim on coronil tablet, navpradesh,

baba ramdev claim on corona medicine

नई दिल्ली/ए.। Baba Ramdev Claim On Corona Medicine : योगगुरु बाबा रामदेव बाबा ने कोरोना को लेकर एक बार फिर बड़ा दावा किया है। उन्होंने कोरोना का रामबाण उपाय खोज निकालने का दावा किया है। उन्होंने कोरोना संक्रमण रोकने के लिए एक और औषधि लॉन्च की है।

शुक्रवार को दिल्ली के कंस्टीट्यूशन क्लब में उन्होंने इसकी घोषणा की। इस कार्यक्रम में केंद्रीय स्वास्थ्य मेंत्री डॉ. हर्षवर्धन व केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितीन गडकरी भी मौजूद थे। बाबा रामदेव ने घोषणा की कि पतंजलि के कोरोनिल टेबलेट से कोविड 19 का उपचार होता है।

उन्होंने यह दावा भी किया कि आयुष मंत्रालय ने कोरोना उपचार के लिए सहायक औषधि के रूप में इसे मंजूरी दी है। इसके पहले रामदेव बाबा (Baba Ramdev Claim on Corona Medicine) ने कोरोनिल को केवल रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए बुस्टर कहा था।

अब रामदेव बाबा की बनाई कोरोनिल को CoPP – WHO GMP के प्रोटोकॉल व सर्टिफिकेशन सिस्टम के अनुसार सहायक औषधि घोषित की है। पतंजलि की ओर से ऐसा दावा किया जा रहा है इससे 70 फीसदी पेशेंट तीन दिन में ठीक हो गए हैं। इस मौके पर बाबा रामदेव ने कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक है। चिकित्सा के क्षेत्र में भारत संपूर्ण विश्व का नेतृत्व करेगा।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *