Baaghi 4 Advance Booking : 5 साल बाद क्या फिर चमक उठेगी टाइगर श्रॉफ की किस्मत? बागी-4 की एडवांस बुकिंग ने बनाया रिकॉर्ड

Baaghi 4 Advance Booking
Baaghi 4 Advance Booking : बॉलीवुड के एक्शन स्टार टाइगर श्रॉफ लंबे वक्त बाद बड़े पर्दे पर अपनी किस्मत आजमाने के लिए तैयार हैं। लगातार कुछ फिल्मों की नाकामी के बाद अब ‘बागी 4’ (Baaghi 4) उनकी वापसी का बड़ा मौका साबित हो सकती है। संजय दत्त, हरनाज संधू और सोनम बाजवा स्टारर यह फिल्म 5 सितंबर को रिलीज होगी, लेकिन रिलीज से पहले ही इसकी एडवांस बुकिंग ने बॉक्स ऑफिस पर झंडा गाड़ दिया है।
एडवांस बुकिंग में जबरदस्त रिस्पॉन्स
कन्नड़ फिल्ममेकर ए. हर्षा के निर्देशन और साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन में बनी इस फिल्म ने शुरुआती एडवांस बुकिंग(Baaghi 4 Advance Booking) में शानदार शुरुआत की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिर्फ PVR, INOX और Cinepolis जैसी नेशनल मल्टीप्लेक्स चेन्स में ही 27,000 से ज्यादा टिकट बिक चुके हैं।
ट्रेड एनालिस्ट्स का अनुमान है कि फिल्म रिलीज से पहले 80 से 90 हजार टिकट एडवांस में बिक सकती हैं। अगर रफ्तार ऐसे ही बनी रही तो ‘बागी 4’ प्री-सेल्स में 1 लाख का आंकड़ा भी छू सकती है।
द बंगाल फाइल्स से होगी टक्कर
फिल्म की असली परीक्षा बॉक्स ऑफिस पर तब होगी जब यह रिलीज के दिन The Bengal Files और हॉलीवुड हॉरर फिल्म The Conjuring से टकराएगी। शुरुआती ट्रेंड्स बताते हैं कि फिल्म पहले दिन 8.50 से 9.50 करोड़ रुपये तक कमा सकती है। हालांकि, यह आंकड़ा काफी हद तक स्पॉट बुकिंग और वॉक-इन ऑडियंस(Baaghi 4 Advance Booking) पर निर्भर करेगा।
टाइगर श्रॉफ के लिए बड़ा मौका
टाइगर श्रॉफ के फैंस मानते हैं कि पिछले 5 सालों में उनकी कोई फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं कर पाई। लेकिन ‘बागी 4’ की शुरुआत उम्मीदें जगा रही है। अगर यह फिल्म सफल होती है, तो यह उनके करियर को दोबारा पटरी पर ला सकती है।