लोकसभा में महिला स्पीकर पर आजम खान की टिप्पणी से हंगामा
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश UP के समाजवादी पार्टी SP के रामपुर Rampur सांसद आजम खान azam khan ने आज फिर नए विवाद में घिर गए। जब सदन में तीन तलाक बिल Triple Talaq Bill को लेकर बोलने के लिए खड़े हुए तो उन्होंने सदन की अध्यक्षता कर रही रमा देवी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी, जिस पर हंगामा हो गया।
केन्द्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद समेत सदन के तमाम नेताओं ने आजम खान से माफी मांगने की मांग की। सांसद आजम खान ने मौजूद रमा देवी भी असहज हो गई और इसके बाद खुद लोकसभा के स्पीकर ओम बिरला ने खुद चेयर संभाल ली। आजम जब अपनी बात रखने के लिए खड़े हुए तो उन्होंने कहा कि मुख्तार अब्बास नकवी कहां हैं, इस पर स्पीकर रमा देवी ने कहा कि आप इधर-उधर की बात न करें बल्कि चेयर की ओर देखकर अपना विषय रखें।
इस पर आजम खान ने स्पीकर को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी, जिससे हंगामा हो गया और बीजेपी समात कई दलों के सांसद उनसे माफी की मांग करने लगे।