संपादकीय: हेलमेट पहनने जागरूकता अभियान जरूरी

Awareness campaign on wearing helmet is necessary
Editorial: छत्तीसगढ़ में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को मद्देनजर रखकर दुपहिया वाहन चालकों के लिए हेलमेट को अनिवार्य करने समय-समय पर यातायात विभाग द्वारा अभियान चलाया जाता है जिसके तहत हेलमेट न पहनने वाले दुपहिया वाहन चालकों से जुर्माना वसूला जाता है। जब तक यह अभियान चलता है लोग हेलमेट पहनते हैं किन्तु इस अभियान के ठंडा पड़ते ही फिर लोग बगैर हेलमेट के वाहन चलाने लगते हैं।
लोग स्वेछा से हेलमेट पहने इसके लिए स्वयंसेवी संगठनों के सहयोग से निरंतर जन जागरूकता अभियान चलाना जरूरी है। इस दिशा में राजधानी रायपुर में पेट्रोल डीलर एसोसिएशन ने अनुकरणीय कदम उठाया है जिसके तहत पेट्रोल पंपों में बगैर हेलमेट वाले दुपहिया वाहन चालकों को पेट्रोल देने से मना किया जा रहा है निश्चित रूप से यह एक सराहनीय पहल है और इसका पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश के पेट्रोल पंप वालों को अनुसरण करना चाहिए किन्तु इसमें भी दिक्कत यह है कि कुछ पेट्रोल पंप कर्मी ही इस सराहनीय पहल में पलीता लगा रहे हैं जो दुपहिया वाहन चालक बगैर हेलमेट के पेट्रोल भराने पहुंचते हैं उन्हें पेट्रोल पंपकर्मी दस रूपये किराया कुछ मिनटों के लिए हेलमेट दे देते हैं ।
दूसरी बात यह है कि इलेक्ट्रानिक दुपहिया वाहन चालक तो पेट्रोल पंप जाते ही नहीं। ऐसे लोगों को जागरूक करने व्यापक स्तर पर जागरूकता अभियान चलाने की आवश्यकता है।