Atmanand School recruitment 2025 :  आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में 192 पदों पर भर्ती..जानिए कब...कहां और कैसे करें आवेदन...

Atmanand School recruitment 2025 :  आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में 192 पदों पर भर्ती..जानिए कब…कहां और कैसे करें आवेदन…

Recruitment for 192 posts in Atmanand English medium schools.. Know when... Where and how to apply...

Atmanand School recruitment 2025

बालोद, 18 जुलाई| Atmanand School recruitment 2025 : बालोद जिले के स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में प्रतिनियुक्ति और संविदा आधार पर विभिन्न शैक्षणिक एवं गैर-शैक्षणिक पदों के लिए 192 रिक्तियों पर भर्ती की जा रही है। जिला शिक्षा अधिकारी एवं विद्यालय प्रबंधन समिति के सचिव पीसी मरकले ने यह जानकारी दी।

इस भर्ती प्रक्रिया के तहत निम्नलिखित पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी(Atmanand School recruitment)

प्राचार्य – 15 पद

व्याख्याता – 46 पद

शिक्षक – 53 पद

प्रधानपाठक (प्राथमिक) – 1 पद

प्रधानपाठक (माध्यमिक) – 1 पद

सहायक शिक्षक – 53 पद

प्रयोगशाला सहायक – 6 पद

व्यायाम शिक्षक – 3 पद

ग्रंथपाल – 1 पद

सहायक ग्रेड-2 – 3 पद

सहायक ग्रेड-3 – 2 पद

भृत्य – 7 पद

चौकीदार – 1 पद

इन विद्यालयों के लिए होगी नियुक्ति(Atmanand School recruitment 2025)

(Atmanand School recruitment) ये नियुक्तियां आमापारा बालोद, डौंडी, डौंडीलोहारा, अर्जुंदा, गुरूर, दल्लीराजहरा, देवरीबंगला, गुण्डरदेही, निपानी, कन्नेवाड़ा, अरमरीकला, मोहदीपाट, सिकोसा, सुरेगांव, रानाखुज्जी, मंगचुवा, कुसुमकसा, आमडुला और घोटिया में संचालित स्वामी आत्मानंद स्कूलों के लिए की जाएंगी।

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 28 जुलाई(Atmanand School recruitment 2025)

(Atmanand School recruitment) इच्छुक एवं पात्र अभ्यर्थी 18 जुलाई से 28 जुलाई 2025 की रात 11:59 बजे तक जिले की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध Google Form के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

भर्ती से जुड़ी विस्तृत जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय बालोद के सूचना पटल एवं जिले की वेबसाइट पर उपलब्ध है। अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि आवेदन से पहले दिशा-निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed