आज बेबाक: आस्तीन के सांप दे रहे देश में आतंकियों को पनाह

आज बेबाक: आस्तीन के सांप दे रहे देश में आतंकियों को पनाह

atankistan, hindustan, terrorist, give shelter, backstabber, navprades,

terrorists

आतंकिस्तान तो आतंकियों के लिए पनाहीस्तान बन ही चुुका है, लेकिन हिन्दुस्तान में भी आतंकी आसानी से पनाह पा जाते हैं। जिन्हें हमारे देश में पल रहे आस्तीन के सांप हर तरह की मदद मुहैय्या कराते हैं। एनआईए के डीजी ने खुलासा किया है कि भारत में बांग्लादेशी आतंकी संगठन जमात-उल-मुजाहिदीन की गतिविधियां बढ़ रही हैं। जो बिहार, महाराष्ट्र, केरल और कर्नाटक में ज्यादा सक्रिय हैं। भारत में कुत्तों को मारने पर प्रतिबंध के बावजूद इन पागल कुत्तों और उन्हें पनाह देने वाले गद्दारों की पतासाजी कर उन्हे पकड़ने की जगह सीधे उनके भेजे में गोली मार देनी चाहिए।

 

You may have missed