आज बेबाक: आतंकिस्तान का यह प्रोपेगेंडा भी होगा फेल

atankistan, artice 370, video, propaganda, navpradesh,

video made by pakistan

कश्मीर से 370 (article 370) हटाए जाने के बाद से बौखलाया हुआ आतंकिस्तान हर तरह का हथकंडा अपना चुका है, लेकिन उसकी दाल नहीं गल रही है। यह बात उसे खल रही है। पूरी दुनिया ने इस मुद्दे पर उसे सड़क छाप कुत्ते की तरह दुत्कार कर आतंकिस्तान को दुत्कारीस्तान बना कर रख दिया है। अब उसने इस मसले पर एक और बचकानी हरकत की है। छोटे बच्चों का एक वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है जिसके जरिए कश्मीर से 370 (article 370) हटाए जाने का विरोध किया जा रहा है। प्रोपेगेंडीस्तान का यह प्रोपेगेंडा भी फ्लॉप शो सिद्ध होगा।