Assistant Professor Recruitment 2023 : असिस्टेंट प्रोफेसर की 500 से अधिक भर्तियां, इस तारीख से भरें फॉर्म

Assistant Professor Recruitment 2023 : असिस्टेंट प्रोफेसर की 500 से अधिक भर्तियां, इस तारीख से भरें फॉर्म

हैदराबाद, नवप्रदेश। असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर नौकरी तलाश रहे उम्मीदवारों के लिए बढ़िया मौका आया है। यह भर्ती तेलंगाना लोक सेवा आयोग, TSPSC ने निकाली (Assistant Professor Recruitment 2023) है।

आयोग ने नोटिफिकेशन जारी कर विभिन्न विषयों के असिस्टेंट प्रोफेसर के कुल 544 पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए (Assistant Professor Recruitment 2023) हैं।

कहां और कैसे करें आवेदन

उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट tspsc.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा। ध्यान दें कि ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 31 जनवरी से शुरू होगी एवं 20 फरवरी तक (Assistant Professor Recruitment 2023) चलेगी।

वैकेंसी डिटेल

इन विषयों के पद भरे जाने हैं-

इंग्लिश – 23

तेलुगु – 27

उर्दू – 2

संस्कृत – 5

सांख्यिकी – 23

माइक्रोबायोलॉजी – 5

बायोटेक्नोलॉजी – 9

अप्लाइड न्यूट्रिशन – 5

कंप्यूटर साइंस – 311

बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन – 39

कॉमर्स 8

डेरी साइंस – 8

क्रॉप प्रोडक्शन – 4

डाटा साइंस – 12

फिशरीज – 3

कॉमर्स – 1

कॉमर्स टैक्सेशन – 6

लाइब्रेरियन 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *