Assembly Speaker Dr. Raman Singh : जल्द शिफ्ट होंगे स्पीकर हाउस में डॉ रमन, आज पूजा अर्चना की

Assembly Speaker Dr. Raman Singh :
रायपुर/नवप्रदेश। Assembly Speaker Dr. Raman Singh : विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह जल्द स्पीकर हाउस में शिफ्ट होंगे। आज शासकीय आवास “स्पीकर हाउस” में सपरिवार विधिवत् पूजा अर्चना की। विधानसभा अध्यक्ष ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।
उन्होंने सोशल मीडिया में लिखा कि “वक्रतुंड महाकाय, सूर्य कोटि समप्रभ। निर्विघ्नम कुरू मे देव, सर्वकार्येषु सर्वदा।। आज शासकीय आवास “स्पीकर हाउस” में सपरिवार विधिवत् पूजा उपासना कर परिजनों के साथ नये आवास में भगवान श्री गणेश और श्री हरि का स्मरण किया। प्रभु श्रीरामचन्द्र जी की कृपा से शीघ्र ही स्पीकर हाउस में निवास के लिए आऊंगा।”