Assembly Plantation Program : नवीन विधानसभा में ‘एक पेड़ माँ के नाम’ कार्यक्रम के तहत पौधारोपण…मुख्यमंत्री–विधानसभा अध्यक्ष ने लगाया ‘गुलमोहर’…

Assembly Plantation Program : नवीन विधानसभा में ‘एक पेड़ माँ के नाम’ कार्यक्रम के तहत पौधारोपण…मुख्यमंत्री–विधानसभा अध्यक्ष ने लगाया ‘गुलमोहर’…

Plantation under the program 'One tree in the name of mother' in the new assembly

Assembly Plantation Program

विधानसभा परिसर में वृक्षारोपण का अनूठा दृश्य, जनप्रतिनिधियों ने अपने हाथों से लगाए यादगार पौधे, ‘एक पेड़ माँ के नाम’ बना भावनाओं से जुड़ा पर्यावरणीय अभियान

रायपुर, 14 जुलाई। Assembly Plantation Program : आज ‘‘एक पेड़ माँ के नाम’’ अभियान अंतर्गत नवीन विधान सभा परिसर नवा रायपुर में ‘‘पौधारोपण’’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस ‘‘पौधारोपण’’ कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष मान. डॉ. रमन सिंह, मान. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, मान. नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, मान. उप मुख्यमंत्री  अरूण साव, मान. उप मुख्यमंत्री  विजय शर्मा, मान. वन एवं संसदीय कार्य मंत्री  केदार कश्यप, मंत्रि-परिषद के मान. सदस्य, मान. विधायकों, मुख्य सचिव, छत्तीसगढ़ शासन,  अमिताभ जैन एवं विधान सभा सचिव  दिनेश शर्मा ने नवीन विधानसभा परिसर में ‘‘पौधारोपण’’ किया ।

नवीन विधानसभा परिसर में ‘‘पौधारोपण’’ अभियान की शुरूआत में विधानसभा अध्यक्ष मान. डॉ. रमन सिंह, मान. मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय एवं मान. नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत सभी ने ‘‘गुलमोहर’’ का पौधा रोपित किया।

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष मान. डॉ. रमन सिंह ने कहा कि-छत्तीसगढ की विधानसभा पूरे देश भर में अपने विशिष्ट कार्यकलापों के लिये जानी जाती है। छत्तीसगढ सरकार की ‘‘एक पेड़ माँ के नाम’’ योजना के तहत् पूरे प्रदेश भर में ‘‘पौधारोपण’’ का महाअभियान चलाया जा रहा (Assembly Plantation Program)है। इसी अभियान के तहत् विधानसभा परिसर के समीप क्षेत्र को भी हरा-भरा रखने के उद्देश्य से मान. विधायकों द्वारा आज यहां पौधे लगाये गये हैं। उन्हांने कहा कि-वन है तो जल है, और जल है तो जीवन है, इसलिए आज यह आवश्यक है कि पर्यावरण को संतुलित करने के लिए हमें अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए।

उन्होंने कहा कि-आज के इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में सभी विधायकों की भागीदारी रही, यही छत्तीसगढ विधानसभा की विशेषता है, प्रदेश हित में राजनैतिक प्रतिबद्धता से परे जनहित प्रमुख रहता है। मान. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि-रोपित पौधों की देखभाल नवीन विधानसभा परिसर में नियमित रूप से की (Assembly Plantation Program)जायेगी और हमारा यह प्रयास होगा कि मान. विधायकों द्वारा रोपित पौधे शीघ्र ही वृक्षों का रूप धारण करें एवं विधानसभा परिसर को हरा भरा रखें

इस अवसर पर मान. मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय ने कहा कि-पूरे प्रदेश में ‘‘पौधारोपण’’ का महाअभियान चलाया जा रहा है । इसी कड़ी में नवीन विधानसभा परिसर के आसपास को भी हरा-भरा रखने के लिए निर्वाचित प्रतिनिधियों द्वारा जो पौधे लगाये जा रहे (Assembly Plantation Program)हैं, वे जनप्रतिनिधि अपने द्वारा रोपित पौधों को नवीन विधानसभा में अपने प्रवास के दौरान देख सकेंगे एवं इसकी स्मृतियां उनके मन-मस्तिष्क में हमेशा अंकित रहेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *