Assembly Elections-2023 : चुनाव आयोग की तैयारी शुरू...नये EVM की टेस्टिंग में लगे अधिकारी

Assembly Elections-2023 : चुनाव आयोग की तैयारी शुरू…नये EVM की टेस्टिंग में लगे अधिकारी

Assembly Elections-2023: Election Commission's preparations begin... Officials engaged in testing of new EVMs

Assembly Elections-2023

बिलासपुर/नवप्रदेश। Assembly Elections-2023 : आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुये जिला निर्वाचन कार्यालय को लगभग ढाई हजार नये इव्हीएम मशीन प्राप्त हुए हैं। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर इलेक्ट्रानिक्स कार्पोरेशन ऑफ इण्डिया, हैदराबाद से ये मशीने मिले हैं।

इन मशीनों की जांच यहां इव्हीएम वेयर हाऊस में की जा रही है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ललिता भगत ने बताया कि इसीआइएल कम्पनी हैदराबाद द्वारा जिले को 2450 कण्ट्रोल यूनिट एवं 2484 बैलट यूनिट प्रदान किये गये हैं। जिले के 37 मास्टर ट्रेनर्स एवं 8 सब इंजीनियरों एवं तकनीकी विशेषज्ञों को इसकी जांच कार्य में लगाया गया है।

निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार स्थापित (Assembly Elections-2023) नियमों के अनुरूप इन मशीनों की फिजिकल एवं फंशन की जांच की जा रही है। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी ललिता भगत सहित जिला निर्वाचन कार्यालय के कर्मचारी उपस्थित थे।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *