ASEAN-India Summit : वर्चुअल शामिल हुए पीएम मोदी, 2022 होगा 'आसियान-भारत मित्रता वर्ष'

ASEAN-India Summit : वर्चुअल शामिल हुए पीएम मोदी, 2022 होगा ‘आसियान-भारत मित्रता वर्ष’

ASEAN-India Summit: PM Modi joins virtual, 2022 will be 'ASEAN-India Friendship Year'

ASEAN-India Summit

नई दिल्ली। ASEAN-India Summit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज आसियान सम्मेलन में वर्चुअल रूप से शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने सबसे पहले सभी सदस्यों का अभिवादन करते हुए कहा इस बार भी हम फैमिली फोटो तो नहीं ले पाए लेकिन परंपरा को संजोये रखा है।

PM मोदी ने कहा कि कोविड-19 महामारी के कारण हम सभी को काफी चुनौतियों से जूझना पड़ रहा है लेकिन यह चुनौतीपूर्ण समय भारत आसियान मित्रता की कसौटी पर खरा उतरा है। कोविड-19 में हमारा आपसी सहयोग और संवेदना भविष्य में आपसी संबंध को बल देते रहेंगे। कोरोना महामारी के बाद आर्थिक सुधार सहित महत्वपूर्ण क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय विकास पर भी मंथन किया जाएगा। 

इतिहास गवाह है भारत और आसियान देशों के बीच जीवंत संबंध रहे हैं। आसियान की unity और centrality भारत के लिए सदैव एक महत्वपूर्ण प्राथमिकता रही है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2022 में हमारी साझेदारी के 30 वर्ष पूरे होने जा रहे हैं। भारत भी अपनी आजादी के 75 वर्ष पूरे कर रहा है। उन्होंने कहा यह बहुत ही हर्ष का विषय है कि इस महत्वपूर्ण पड़ाव को हम आसियान भारत मित्रता वर्ष के रूप में मनाएंगे। भारत आगामी अध्यक्ष कंबोडिया और हमारे देश के कोऑर्डिनेटर सिंगापुर के साथ मिलकर आपसी संबंधों को और सुदृढ़ बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।

18वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन कोरोना महामारी, अंतर्राष्ट्रीय विकास, व्यवसायों और अन्य मुद्दों पर केंद्रित है। इसके साथ ही सम्मेलन में रणनीतिक साझेदारी की स्थिति की समीक्षा, स्वास्थ्य, व्यापार और वाणिज्य, कनेक्टिविटी और शिक्षा व संस्कृति सहित प्रमुख क्षेत्रों में हुई प्रगति पर चर्चा होगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इटली और ब्रिटेन की पांच दिवसीय यात्रा पर गुरुवार को रवाना होंगे। इस दौरान वह जी-20 शिखर वार्ता में हिस्सा लेंगे। दो दिवसीय शिखर वार्ता 30 अक्तूबर से इटली में शुरू हो रही है। उसके बाद वह ग्लासगो, ब्रिटेन के दौरे पर जाएंगे। माना जा रहा है कि पीएम मोदी जी-20 की अहम बैठक में दुनिया से अफगानिस्तान पर संयुक्त दृष्टिकोण अपनाने का आह्वान करेंगे।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *