Arun Sao : अगला विधानसभा चुनाव लड़ेंगे सभी नेता मिलकर, पार्टी का पहला लक्ष्य - ठगी सरकार को बदलकर कमल खिलाना

Arun Sao : अगला विधानसभा चुनाव लड़ेंगे सभी नेता मिलकर, पार्टी का पहला लक्ष्य – ठगी सरकार को बदलकर कमल खिलाना

Arun Sao,

रायपुर, नवप्रदेश। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरूण साव इस पद के मिलने के बाद रविवार को ठाकरे परिसर में पहली बार पत्रकार वार्ता में शामिल (Arun Sao) हुए। जिसके बाद मीडिया ने वर्तमान सरकार के बारे में उनसे सवाल पूछे।

जिसके बाद उन्होने वर्तमान सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होने कहा – अगला विधानसभा चुनाव सभी भाजपा नेता मिलकर लड़ेंगे। पार्टी का पहला लक्ष्य ठगी सरकार को बदलकर कमल खिलाना (Arun Sao) है।

मीडिया ने सवाल किया कि कांग्रेस कहती है कि भाजपा के पास भूपेश बघेल जैसा चेहरा नहीं है। तब अरूण साव ने इसका जबाब देते हुए कहा कि भाजपा में इतने बड़े-बड़े नेता हैं। पार्टी अगला विधानसभा चुनाव सभी नेता मिलकर (Arun Sao) लड़ेंगे। उसके बाद पार्टी जिसे जो जिम्मेदारी देगी उसे वो निभाने में सक्षम है। पहला लक्ष्य ठगी सरकार को बदलकर कमल खिलाना है।

वहीं, जब उनसे पूछा गया कि नीति आयोग की बैठक में पीएम मोदी ने सरकार की गोधन योजना की तारीफ की है। तब प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने इस पर कहा कि कांग्रेस सरकार की कोई योजना धरातल पर नहीं है। एक एक योजना गिनाए जा सकते हैं। रोका छेका कहां है, सब जानवर तो सडक़ पर हैं, किस गौठान में जानवर है बता दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *