Arun Bali : दिग्गज अभिनेता अरुण बाली का निधन, मुंबई में ली अंतिम सांस |

Arun Bali : दिग्गज अभिनेता अरुण बाली का निधन, मुंबई में ली अंतिम सांस

Arun Bali: Veteran actor Arun Bali passed away, breathed his last in Mumbai

Arun Bali

एंटरटेनमेंट डेस्क। Arun Bali : कोरोना काल के बाद फिल्म इंडस्ट्री में की बड़ी हस्तियां हमारे बीच से जा चुकी हैं। वहीं फिर एक बुरी खबर आ रही है कि शानदार फिल्मों में काम करने वाले दिग्गज अभिनेता अरुण बाली का निधन हो गया है।

सुबह 4:30 पर उन्होंने अंतिम सांस ली है। वह कई हिंदी फिल्मों में काम कर चुके हैं। बता दें कि अभिनेता लगातार कई दिनों से बीमार चल रहे थे और कुछ महीनों पहले ही वह अस्पताल में भर्ती (Arun Bali) हुए थे। 

You may have missed