AIIMS की डॉक्टर उमा कुमार को मिलेगा राष्ट्रीय पुरस्कार

AIIMS की डॉक्टर उमा कुमार को मिलेगा राष्ट्रीय पुरस्कार

Arthritis Disease, public, Aware Simple diagnosis, Contribution, aiims, Dr. Uma Kumar, navpradesh,

dr uma kumar aiims

नई दिल्ली (वार्ता)। अर्थराइटिस रोग (Arthritis Disease) के बारे में जनता ( public) को जागरूक (Aware) करने के साथ उसके सरल निदान (Simple diagnosis) में अपना योगदान (Contribution) देने वाली अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान(aiims) की डॉक्टर उमा कुमार (Dr. Uma Kumar) को सरकार ने उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार और दो लाख रुपए की राशि देने की घोषणा की है।

एम्स में रियूमेटॉलजी विभाग की अध्यक्ष एवं विश्व स्वास्थ्य संगठन की फेलो रही प्रोफेसर उमा कुमार को यह पुरस्कार 28 फरवरी को विज्ञान भवन में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर दिया जाएगा।

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने डॉक्टर कुमार को पत्र लिखकर बताया है कि इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से इस रोग के बारे में लोगों को बताने ओर उन्हें जागरूक बनाने के लिए उनका चयन किया गया है। पुरस्कार में दो लाख रुपये के अलावा प्रशस्ति पत्र और प्रतीक चिह्न शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed