Arrear Payment News : एरियर्स भुगतान को लेकर संचालनालय ने लिखा सभी संयुक्त संचालकों को पत्र

Arrear Payment News : एरियर्स भुगतान को लेकर संचालनालय ने लिखा सभी संयुक्त संचालकों को पत्र

Arrear Payment News: Directorate wrote a letter to all joint operators regarding payment of arrears

Arrear Payment News

रायपुर/नवप्रदेश। Arrear Payment News : नगरीय प्रशासन विभाग ने एरियर्स भुगतान को लेकर पत्र जारी कर सभी संयुक्त संचालक से रिपोर्ट मांगी है। नगरीय प्रशासन विभाग ने सभी संयुक्त संचालक को पत्र भेजकर कहा हैकि नगरीय निकायों के शिक्षक संवर्ग जिन्हें हाईकोर्ट से एरियर्स भुगतान का आदेश दिया गया है। उन्हें प्राथमिकता देते हुए अन्य सभी एरियर्स के प्रकरणों के भुगतान के लिए जानकारी डायरेक्टरेट को उपलब्ध करायें।

नगरीय प्रशासन विभाग ने निर्देश दिया है कि एरियर्स भुगतान की संपूर्ण जानकारी उपलब्ध करायें, क्योंकि बाद में एरियर्स भुगतान के प्रकरणों पर विचार नहीं किया (Arrear Payment News) जायेगा।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *