Anshula Kapoor Engagement : अंशुला कपूर की सगाई, जाह्नवी – खुशी की मौजूदगी पर उठे सवाल, वायरल तस्वीरों ने सच कर दिया साफ़

Anshula Kapoor Engagement
Anshula Kapoor Engagement : अर्जुन कपूर की बहन अंशुला कपूर ने अपने बॉयफ्रेंड रोहन ठक्कर के साथ सगाई कर ली है। सगाई की इनसाइड तस्वीरें सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर यह चर्चा तेज हो गई थी कि जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर इस खास मौके पर शामिल हुईं या नहीं। हालांकि, बाद में सामने आई तस्वीरों ने सभी अफवाहों पर विराम लगा दिया।
4 अक्टूबर को बांद्रा स्थित बोनी कपूर के घर पर अंशुला की सगाई का आयोजन किया गया। इस दौरान पूरा कपूर परिवार एक साथ नजर आया। खुशी कपूर ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें जाह्नवी और खुशी अपने जीजा रोहन ठक्कर के साथ पोज देती दिखाई दे रही हैं।
सोशल मीडिया ट्रोल्स को मिला करारा जवाब
पहले सोशल मीडिया पर सवाल उठ रहे थे कि शायद जाह्नवी और खुशी कपूर इस मौके पर मौजूद नहीं थीं। इसकी वजह थी कि दोनों ने पैपराजी के लिए पोज नहीं दिया। लेकिन खुशी द्वारा शेयर की गई फोटोज ने इन अटकलों को तुरंत खारिज कर दिया। तस्वीरों में जाह्नवी कपूर क्रिम कलर का डिजाइनर लहंगा और खुशी गोल्डन साड़ी में बेहद खूबसूरत अंदाज में नजर आ रही हैं।
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए खुशी ने कैप्शन लिखा – “मेरी बहन की शादी हो रही है! कपूर परिवार में आपका स्वागत है @rohanthakkar1511, आप लोगों से बहुत प्यार करता हूं।”
कपूर परिवार का एक साथ जश्न
अंशुला कपूर और रोहन ठक्कर की सगाई में अर्जुन कपूर, जाह्नवी कपूर, खुशी कपूर, बोनी कपूर समेत पूरे परिवार ने शिरकत की। अंशुला ने भी भाई और बहनों संग कई खूबसूरत तस्वीरें शेयर कीं। इस प्राइवेट इंगेजमेंट पार्टी में सोनम कपूर, शनाया कपूर, रिया कपूर और शिखर पहाड़िया जैसे करीबी भी नजर आए।