Anokha Pyaar : सास और दामाद प्यार में डूबे इस कदर, एक साथ नहीं रह पाए तो दे दी जान
बाड़मेर, नवप्रदेश। राजस्थान के बाडमेर में दामाद और सास का अनोखा प्यार सामने आया है। जहां दोनों एक-दूसरे के प्यार में इस कदर (Anokha Pyaar) डूबे कि दोनों एक नहीं हुए तो दोनों ने एक साथ पेड़ पर लटककर जान दे दी। पुलिस ने इस मामले की जांच (Anokha Pyaar) शुरू कर दी है।
दरअसल, कैरावा निवासी होताराम (22) और दरिया देवी (38) सास-दामाद थे। एक साल पहले ही होताराम का विवाह खरंटिया गांव में दरिया देवी की बेटी से हुआ था, लेकिन इसी बीच सास और दामाद के बीच प्रेम प्रसंग शुरू हो गया।
लोगों को भी इस बात की भनक लग गई थी। इसी शर्म से दोनों ने मौत का रास्ता चुना। बताया जा रहा है कि दोनों राशन खरीदने के बहाने से घर से निकले। फिर अगले दिन दोनों के शव पेड़ (Anokha Pyaar) से लटके मिले।