ank rashifal today : कैसा रहेगा आज आपका दिन, देखें आज का अंक राशिफल |

ank rashifal today : कैसा रहेगा आज आपका दिन, देखें आज का अंक राशिफल

ank-rashifal-today 12 october

ank rashifal today

ank rashifal today आज का जो शुभ दिन है वह 12 अक्टूबर। आज के दिन जन्म लेने वाले जातकों के लिए अच्छा समय है कुछ तो धन लाभ, नौकरी, व्यवसाय में अपार सफलता प्राप्त कर रहें है तो कुछ मानसिक तनाव से ग्रस्त हो सकते हैं। पढ़े आज का अंक राशिफल….

अंक 1

जिन जातकों की जन्मतिथि अंक 1, 10, 19, 28 है उनके लिए आज का दिन संघर्ष भरा हो सकता है। कार्यक्षेत्र में सफलता मिलने के संकेत। आज आपकी बहुत से लोगों से मुलाकात हो सकती है। परिवार को समय नहीं दे पा रहे हैं।

अंक 2

जिन जातकों की जन्मतिथि अंक 2, 11,20, 29 है उनके लिए आज का दिन तनाव भरा हो सकता है। कार्यक्षेत्र में संघर्ष करने पड़ सकते हैं। परिवार में बच्चों के लिए आज आप परेशान रह सकते हैं। मानसिक परेशानी भरा हो सकता है आज का दिन। (ank rashifal today)

अंक 3

जिन जातकों की जन्मतिथि अंक 3, 12, 21, 30 है उनके लिए आज का दिन मध्यम फलदायक है। कार्यक्षेत्र में सफलता मिलने के संकेत है। किसी पर भी बहुत ज्यादा निर्भर रहने की आवश्यकता नहीं है आपको खुद संघर्ष करने पड़ेगा। तभी सफलता मिलेगी। खुद को लेकर सजग रहे सफलता मिलेगी।

अंक 4

जिन जातकों की जन्मतिथि अंक 4, 13, 22, 31उनके लिए आज का दिन गतिमानक है आपके लिए। कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी। वर्तमान समय में सकारात्मकता से लबरेज आपको सफलता जरूर मिलेगी। आर्थिक रूप से कष्ट हो सकते हैं। जिस कार्य को लेकर आप सोच रहे उससे परेशानी उत्पन्न हो सकती है। (ank rashifal today)

अंक 5

जिन जातकों की जन्मतिथि अंंक 5, 14, 23 उनके लिए आज का दिन शुभ नहीं है। कार्यों में रूकावट के संकेत मिल रहे हैं। मिले जुले कुछ परिणाम से आपको मानसिक तनाव हो सकता है। प्रेम संबंधों में प्रगाढ़ता रहेगी। समय अनुकूल नहीं है।

अंक 6

जिन जातकों की जन्मतिथि अंक 6, 15, 24 है उनके लिए आज का दिन मध्यम फलदायक है। कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी। दूसरे लोग आपका फायदा उठाकर काम निकालेंगे। अपने कामों पर ही ध्यान दे तो बेहतर होगा। समय अनुकूल है। (ank rashifal today)

अंक 7

जिन जातकों की जन्मतिथि अंक 7, 16, 25 है उनके लिए आज का दिन शुभ है। कार्यों में सफलता मिलेगी। अधुरे पड़े कार्यों को पूरा करने की जरूरत है। क्योंकि समय अनुकूल है, लाभ मिलने के भी संकेत नजर आ रहे हैं। कुछ नई जिम्मेदारी मिलने के संकेत नजर आ रहे हैं। (ank rashifal today)

अंक 8

जिन जातकों की जन्मतिथि अंक 8, 17, 26 है उनके लिए आज का दिन तनाव भरा हो सकता है। कार्यों क्षेत्र में कार्य तो पूरा करेंगे लेकिन मित्रो का सहयोग नहीं मिलेगा। कार्य को लेकर किसी से बहस न करे, आज विवाद करने से बचे। लोगों की झूठी तारिफ ना करे तो बेहतर होगा।

अंक 9

जिन जातकों की जन्मतिथि अंक 9, 18, 27 है उनके लिए आज का दिन शुभ है। कार्यक्षेत्र में सफलता मिलने के संकेत है। परिवार में कुछ लोगों के साथ तालमेल बिठाने में कुछ समस्याएं आ सकती है। जितनी भी परेशानी है वह शाम तक खत्म होने के संकेत नजर आ रहे हैं। भगवान गणेश की आराधना करे लाभ मिलेगा। (ank rashifal today)

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *