BIG BREAKING : बिग बी का बड़ा ऐलान, ये बड़ी चीज दान करने का लिया निर्णय

BIG BREAKING : बिग बी का बड़ा ऐलान, ये बड़ी चीज दान करने का लिया निर्णय

amitabh bachhan announces to donate organs, amitabh pic with green ribbon, navpradesh,

amitabh bachhan announces to donate organs, amitabh pic with green ribbon,

मुंबई/ए.। महानायक अमिताभ बच्चन (amitabh bachhan announces to donate oragans)  ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने अवयव दान करने के निर्णय की जानकारी दी है। अमिताभ बच्चन (amitabh bachhan announces to donate organs) ने एक ट्वीट किया है।

इसमें उन्होंने खुद की एक फोटो शयर की है। इसमें कोट पर एक छोटी हरे रंग की रिबन (amitabh pic with green ribbon) दिखाई दे रही है। यह फोटो शेयर करते हुए अमिताभ ने लिखा है- मैंने ऑर्गन डोनर होने की शपथ ली है।

इसके लिए मैंने यह रिबन (amitabh pic with green ribbon) लगाई है। अमिताभ बच्चन द्वारा यह पोस्ट करने के साथ ही कमेंट्स की झड़ी लग गई। कुछ लोगों ने अवयव दान करने की अपनी शपथ संबंधी अनुभव को शेयर किया तो कुछ ने अपने सर्टिफिकेट भी शेयर किए हैं।

वहीं कुछ लोगों ने बच्चन से प्रेरित होकर भविष्य में ऑर्गन डोनर बनने का निश्चय किया है। उल्लेखनीय है बिग बी अमिताभ सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहते हैं। कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अस्पताल में इलाज के दौरान भी वे अपनी बातें सोशल मीडिया के माध्यम से रखते थे।

https://youtu.be/KOfRAgSmViM

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *