बॉलीवुड महानायक अमिताभ का ट्विटर हैंडल हैक
नयी दिल्ली । बॉलीवुड महानायक के ट्विटर हैंडल हैक कर प्रोफाइल में उनकी तस्वीर की जगह पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की फोटो लगा दिए जाने का मामला सामने आया है। सोमवार की रात हैकर ने श्री बच्चन की तस्वीर की जगह श्री खान की फोटो लगा दी।
श्री बच्चन के ट्विटर अकाउंट पर प्रोफाइल तस्वीर के अलावा उनका बायो भी बदल दिया गया , जिसमें लिखा गया , ‘अभिनेता.. खैर कम से कम कुछ तो अभी ऐसा कह रहे हैं.. लव पाकिस्तान’।