झीरमकांड : एसआईटी जांच में अब तक क्या हुआ, श्वेत पत्र जारी करें राज्य सरकार-अमित जोगी

झीरमकांड : एसआईटी जांच में अब तक क्या हुआ, श्वेत पत्र जारी करें राज्य सरकार-अमित जोगी

  • अमित जोगी ने ट्वीट कर सीएम पर फिर साधा निशाना

रायपुर । झीरम हत्याकांड की छठवीं बरसी पर जनता कांग्रेस जे के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने राज्य सरकार से अब तक की जांच-कार्यवाही पर श्वेत पत्र जारी करने की मांग की है। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के श्रद्धांजलि वाले ट्वीट के जवाब में लिखा है-सिर्फ नमन करने, आरोप लगाने से कुछ नहीं होगा। अब आप छत्तीसगढ़ के सीएम हैं। 5 महीने के कार्यकाल में आपकी देखरेख में विवेचना कर रही एसआईटी ने इस षडय़ंत्र को बेनकाब करने अब तक क्या कार्यवाही की है, इस पर श्वेत पत्र जारी करिए, सभी झीरम-शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि, उनके परिजनों को न्याय मिलेगा। ज्ञात हो कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद से ही जहां भाजपाई मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर लगातार निशाना साध रहे हैं तो वहीं जनता कांग्रेस के अमित जोगी भी इस मामले में पीछे नहीं हैं। अमित जोगी भी लगातार सीएम पर निशाना लगाते हुए जनहित के मुद्दे उठा रहे हैं। हाल ही में श्री जोगी ने सीएम को आईना भेजकर तंज कसा था।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *