Aloevera For Hair : झाड़ू जैसे बालों को सिल्की बना सकती है ये 1 चीज, जानें कैसे करें इस्तेमाल और इसके फायदे

Aloevera For Hair : झाड़ू जैसे बालों को सिल्की बना सकती है ये 1 चीज, जानें कैसे करें इस्तेमाल और इसके फायदे

नई दिल्ली, नवप्रदेश। झाड़ू जैसे बालों को सिल्की कैसे बनाएं? ये सवाल अक्सर उन लोगों का होता है जो कि रूखे और बेजान बालों से परेशान होते हैं। दरअसल, ये सीधे हाइड्रेशन और बालों में मॉइश्चराइजेशन की कमी की वजह से हो सकता (Aloevera For Hair) है।

ऐसे में इन ड्राई बालों के लिए आप कुछ नेचुरल चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं जो कि इन दोनों ही कमियों को दूर करके, बालों को सिल्की बनाने में मदद कर सकता है। ऐसी ही एक चीज है एलोवेरा

झाड़ू जैसे बालों को सिल्की बनाने के लिए लगाएं एलोवेरा – झाड़ू जैसे बालों को सिल्की बनाने के लिए एलोवेरा का इस्तेमाल कई प्रकार से फायदेमंद है। दरअसल, एलोवेरा में कई प्रकार के गुण होते हैं। जैसे कि इसका सबसे पहला गुण ये है कि ये नमी युक्त है और इसका जेल बालों को हाइड्रेशन देने का काम कर सकता है। इसके अलावा एलोवेरा में एंजाइम होते हैं जो फैट को तोड़ते हैं और इसे बालों को मॉइस्चराइज करता (Aloevera For Hair) है।

बालों को सिल्की बनाने के लिए ऐसे लगाएं एलोवेरा – बालों को सिल्की बनाने के लिए आप एलोवेरा जेल को सीधे अपने बालों और स्कैल्प पर लगा सकते हैं। इसे अपने हाथों से अपने स्कैल्प, बालों और सिरों पर लगाएं। नमी को सील करने में मदद करने के लिए, अरंडी के तेल की कुछ बूंदों को एलोवेरा में मिला कर स्कैल्प और बालों की मालिश (Aloevera For Hair) करें। लगभग 30 मिनट के लिए एलोवेरा को लगा रहने दें और फिर धो लें।

बालों के लिए एलोवेरा के फायदे – बालों के लिए एलोवेरा के फायदे कई हैं। दरअसल, ये बालों को मजबूत करता है। एलोवेरा में कई सक्रिय तत्व और खनिज होते हैं जो आपके बालों को मजबूत बनाने में मदद कर सकते हैं। इसमें फैटी एसिड और अमीनो एसिड होते हैं और यह विटामिन ए, बी12, सी और ई से भरपूर होता है। ये तमाम चीजें बालों की ग्रोथ बढ़ाने के साथ इसे हेल्दी रखने में भी मददगार है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *