BIRTHDAY की सारी तैयारी हो गई थी पूरी फिर अचानक पड़ा दिल का दौरा, खुशीयां छा गई मातम में… जिसका जन्मदिन था उसी की हो गई….

36 year old woman died of heart attack
अहमदाबाद। birthday 36 year old woman died of heart attack: राजकोट में दिल का दौरा पडऩे से एक महिला की मौत हो गई। 36 साल की एक महिला अपने घर में खाना बना रही थी। तभी अचानक उसके सीने में दर्द हुआ जिसके बाद कुछ ही सेकंड में महिला बेहोश हो गई। परिजन उसे इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले गए। लेकिन वहां डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया। उसकी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से पता चला कि महिला की मौत दिल का दौरा पडऩे से हुई।
महिला की अचानक मौत से परिवार में मातम छा गया। बताया जा रहा है कि महिला के जन्मदिन की पूरी तैयारी हो गई थी और वह बस खाना बनाने वाली थी तभी उसको दिल का दौरा पड़ा और बेहोश हो गई जिसके बाद उसे डॉक्टर के पास ले गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। यह दुखद घटना तब घटी जब सभी लोग खुश थे और जन्मदिन की तैयारी कर रहे थे। राजकोट के मशहूर डीजे धर्मेशभाई उर्फ अक्की राठौड़ की 36 वर्षीय बेटी निशिता बेन राठौड़ है।
निशिता बेन राठौड़ का जन्मदिन था। जन्मदिन के दिन ही महिला की मौत से परिवार सदमे में आ गया। मृतक के 2 पुत्र व 1 पुत्री है। बच्चे अपनी मां का जन्मदिन मनाने की तैयारी कर रहे थे। परिवार खुश था, लेकिन महिला मी मौत हो जाने के कारण परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।