Ajit Pawar News : प्लेन क्रैश में अजित पवार के निधन पर बोले एकनाथ शिंदे…..!
Ajit Pawar News
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार का बुधवार को प्लेन क्रैश में निधन (Ajit Pawar News) हो गया है। इस घटना पर डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा कि इस मामले की विस्तृत जांच की जाएगी। उन्होंने कहा कि दुर्घटना के कारणों का भी पता लगाया जाएगा ताकि आने वाले समय में इस प्रकार का कोई हादसा न हो सके।
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि अपने साथी अजीत पवार के निधन पर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि यह महाराष्ट्र के लिए एक दुखद दिन है। यह हमारे और पूरे महाराष्ट्र के लिए एक दर्दनाक घटना है। अजीत दादा अपनी बात के पक्के थे। जब मैं सीएम था और वह डिप्टी सीएम थे, तो हमने एक टीम के तौर पर काम किया था। टीम के तौर पर हमने लाडली बहन योजना शुरू की थी, और अजीत दादा ने इसमें अहम भूमिका निभाई थी।
विमान दुर्घटना में पवार का निधन
बता दें कि, बुधवार की सुबह करीब 8:45 पर अजित पवार का निजी विमान लैंडिंग के दौरान महाराष्ट्र के बारामती में क्रैश हो गया। दुर्घटना में अजीत पवार, 2 और लोगों (1 PSO और 1 अटेंडेंट) और 2 क्रू (PIC+FO) सदस्यों के अपनी जान गंवा दी।
जानकारी के मुताबिक, जिस प्लेन में पवार सवार थे वह दिल्ली की कंपनी VSR एविएशन नाम की एक एयर चार्टर कंपनी का था। हादसे पर कंपनी ने कहा कि विमान में कोई गड़बड़ी नहीं थी। पायलेट काफी अनुभवी थे। कंपनी ने अनुमान लगाया कि हो सकता है दुर्घटना कम विजिबिलिटी के चलते हुई हो।
हादसे में इन लोगों ने गंवाई जान
अजित पवार: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री
सुमित कपूर: अजित पवार के व्यक्तिगत सुरक्षा अधिकारी (PSO)
पिंकी माली: परिचारक (Attendant)
कैप्टन साहिल मदान: विमान के पायलट (Pilot-in-Command)
सह-पायलट: विमान का फर्स्ट ऑफिसर
