महाराष्ट्र मंडल के निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए अजय मधुकर काले….

ajay madhukar kale
-कार्यकारिणी के सभी सदस्य भी निर्विरोध हुए
रायपुर/नवप्रदेश। ajay madhukar kale: महाराष्ट्र मंडल के चुनाव अधिकारी प्रसन्न निमोणकर ने घोषणा करते हुए बताया कि अजय मधुकर काले निर्विरोध महाराष्ट्र मंडल के अध्यक्ष निर्वाचित हुए है। श्री निमोणकर ने अध्यक्ष की घोषणा के करने साथ-साथ कार्यकारिणी के सभी छह सदस्यों की भी घोषणा की है जिनमें दिपक रघुनाथ किरवईवाले, चेतन गोविंद दंडवते, विशाखा मदन तोपखानेवाले, श्याम सुंदर खंगन, गीता श्याम दलाल और नमिता शेष भी निर्विरोध निर्वाचित हुए है।
श्री निमोणकर ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए नामांकन 23 फरवरी अंतिम तिथि थी जिसमें केवल एक ही फार्म आया जो भी अजय मधुकर काले जी का था और कार्यकारिणी के लिए भी प्रत्याशियों ने नामांकरण दाखिल किया गया था। नाम वापसी की अंतिम तिथि 29 फरवरी थी।
वहीं 29 फरवरी तक किसी भी प्रत्याशियों ने नाम वापस नहीं लिया। जिसके बाद 1 मार्च को सभी प्रत्याशियों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया। वहीं महाराष्ट्र मंडल के सबसे अधिक निर्विरोध निर्वाचित होने वाले प्रत्याशी भी अजय मधुकर काले है। श्री काले आठ में से सात बार निर्विरोध निर्वाचित हुए है।
श्री काले ने बताया कि उनके नेतृत्व में महाराष्ट्र मंडल लगभग ढेढ़ दशक से समाज में नवनिर्माण और समाजसेवा के नए आयामों को स्थापित कर रही है। श्री काले ने कहा कि समाज को नई दिशा के साथ सामाजिक मुल्यों का भी दायित्व को पूर्ण रूप से करने के लिए महाराष्ट्र मंडल लगातार कोशिश करते आ रहा है। इसी का परिणाम है कि आज फिर से निर्विरोध चुनाव में निर्वाचित हुए है।