Air Pollution Control : रायपुर-दुर्ग-कोरबा की हवा सुधरेगी! केंद्र ने मंजूर किए 302 करोड़, राजधानी को मिलेगा सबसे बड़ा फंड
Air Pollution Control
केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ के तीन प्रमुख शहरों रायपुर, दुर्ग-भिलाई और कोरबा की वायु गुणवत्ता (Air Pollution Control) सुधारने के लिए 301.69 करोड़ रुपये की भारी-भरकम सहायता राशि स्वीकृत कर दी है। इसमें रायपुर को अकेले 151 करोड़ रुपये मिलेंगे, जो राजधानी के लिए अब तक का सबसे बड़ा पर्यावरणीय पैकेज माना जा रहा है। तीनों शहर राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम (NCAP) में शामिल हैं क्योंकि ये वायु गुणवत्ता मानकों को पूरा नहीं कर पा रहे थे।
केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने लोकसभा सदस्य बृजमोहन अग्रवाल को पत्र लिखकर इसकी जानकारी दी है। अग्रवाल ने संसद में 19 अगस्त को छत्तीसगढ़ की बिगड़ती हवा का मुद्दा उठाया था। केंद्र ने बताया कि तीनों शहरों की कार्ययोजनाओं के क्रियान्वयन और प्रदर्शन मूल्यांकन में सुधार मिलने के बाद यह अनुदान स्वीकृत किया गया है।
(Air Pollution Control) औद्योगिक क्षेत्रों पर सबसे ज्यादा खतरा
राष्ट्रीय पर्यावरण इंजीनियरिंग अनुसंधान संस्थान (NEERI) ने अपनी रिपोर्ट में रायपुर के औद्योगिक क्षेत्रों में प्रदूषण की स्थिति को “अत्यधिक गंभीर” बताया है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) ने सिलतरा और रायपुर औद्योगिक क्षेत्र को अति गंभीर प्रदूषण श्रेणी में रखा है। इसके बाद छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल को उरला, सिलतरा, भिलाई और कोरबा औद्योगिक क्लस्टरों के लिए पर्यावरण गुणवत्ता बहाली योजना तैयार करने के निर्देश दिए गए।
अब केंद्र से मिले इस अनुदान का उपयोग इन औद्योगिक जोनों में प्रदूषण कम करने, धूल नियंत्रण, वायु निगरानी नेटवर्क मजबूत करने और हरित परियोजनाओं के क्रियान्वयन में किया जाएगा। विशेषज्ञों का मानना है कि यह राशि यदि सही दिशा में खर्च की गई, तो राजधानी सहित तीनों शहरों की हवा की गुणवत्ता में उल्लेखनीय सुधार देखने को मिलेगा।
