Air India job 2020 : रायपुर व हैदराबाद के लिए फ्लाइट शुरू होते ही जगदलपुर में निकली बड़ी भर्ती

Air India job 2020 : रायपुर व हैदराबाद के लिए फ्लाइट शुरू होते ही जगदलपुर में निकली बड़ी भर्ती

Air India Job 2020, AIASL job, AIATSL, navpradesh,

air india job 2020

जगदलपुर/नवप्रदेश। एयर इंडिया (Air India Job 2020) की सहायक कंपनी एलायंस एयर ने जगदलपुर से रायपुर व हैदराबाद के लिए  फ्लाइट शुरू कर दी है। इसके साथ ही एयर इंडिया की अनुषांगिक कंपनी एएआई एयपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड (AIASL job) ने  जगदलपुर के लिए बड़ी भर्ती निकाली है। एयर इंडिया (Air India 2020)  की अनुषांगिक कंपनी AIASL को पहले एयर इंडिया एयर ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड (AIATSL ) के नाम से जाना जाता था।

इसे भी पढ़ें : Central Govt Job In CG : छग में केंद्र की सबसे बड़ी भर्ती, बिलासपुर में इंटरव्यू, सैलरी 20 से 35 हजार, ये है अंतिम डेट

एआईएएसल (AIASL Job) की ओर से वैसे तो देश के विभिन्न एयरपोर्ट के लिए भर्ती निकाली है, लेकिन सर्वाधिक छत्तीसगढ़ के जगदपुर के लिए ही हैं। इन पदों के लिए कोई भी स्नातक उत्तीर्ण अभ्यर्थी अप्लाई कर सकता है। ये भर्ती कस्टमर एजेंट के पद के लिए निकाली  गई है। 

IATA-UFTAA or IATA-FIATA or IATA-DGR or IATA-CARGO में डिप्लोमा धारियों को प्राथमिकता दी जाएगी। इस भर्ती के लिए निर्धारित आवेदन के प्रारूप में आवेदन कर उसे 2-10-2020 तक मेल से भेजना है। आवेदन का प्रारूप में नौकरी की संपूर्ण जानकारी संबंधी लिंक को क्लिक कर प्राप्त किया जा सकता है।

आयुसीमा

जनरल – 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए  (जन्म 2-9-1992 और 1-9-2002 के बीच)

ओबीसी – 31 वर्ष से अधिक नहीं होनेी चाहिए (जन्म 2-9-1989 और 1-9-2002 के बीच )

एससी, एसटी- 33 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए (जन्म 2-91987 और 1-9-2020 के बीच )

ऐसे करें अप्लाई

पात्रता को पूर्ण करने वाले अभ्यर्थियों दिए निर्धारित प्रारूप में ईमेल के जरिए 2-10-2020 तक आवेदन करना होगा। ये आवेदन onhrhq.aiasl@airindia.in पर फॉरवर्ड करना होगा। अभ्यर्थियों के चयन  के लिए कंपनी की ओर से ग्रुप डिस्कशन आयोजित किया जा सकता है।

इस भर्ती संबंधी संपूर्ण जानकारी  व आवेदन का प्रारूप प्राप्त करने के लिए क्लिक करें – Link

https://youtu.be/6d0xm8BEtWM

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *