Air Conditioner GST 18 Percent : एसी पर जीएसटी घटाने की तैयारी…ग्राहकों को मिलेगा सीधा फायदा – 2,500 रुपये तक सस्ता होगा AC…

Air Conditioner GST 18 Percent
Air Conditioner GST 18 Percent : गर्मी के मौसम में एयर कंडीशनर खरीदने की सोच रहे ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी है। केंद्र सरकार ने एसी (Air Conditioner) पर जीएसटी को मौजूदा 28% से घटाकर 18% करने का प्रस्ताव रखा है। अगर यह लागू हो जाता है तो बाजार में एसी की कीमतें ₹1,500 से ₹2,500 तक कम हो जाएंगी।
ग्राहकों को होगा सीधा फायदा
विशेषज्ञों के अनुसार जीएसटी में कटौती से न केवल एसी की कीमतें घटेंगी बल्कि ग्राहक प्रीमियम और एनर्जी-इफिशिएंट मॉडल खरीदने की ओर भी आकर्षित होंगे।
ब्लू स्टार के प्रबंध निदेशक बी त्यागराजन ने कहा कि यह कदम शानदार है और इसे जल्द से जल्द लागू किया जाना चाहिए। उनका मानना है कि अगस्त में ग्राहक अब खरीदारी(Air Conditioner GST 18 Percent) रोककर सितंबर या अक्टूबर तक का इंतजार करेंगे ताकि उन्हें सस्ते दाम पर एसी मिल सके।
कंपनियों की राय
पैनासोनिक लाइफ सॉल्यूशंस इंडिया के प्रेसिडेंट मनीष शर्मा ने कहा कि अगर एसी और अन्य उपकरणों पर जीएसटी 28% से घटकर 18% हो जाता है, तो बाजार में कीमतों में लगभग 6-7% तक की कमी आएगी। उनके अनुसार, मॉडल और ब्रांड के हिसाब से एसी की कीमतें ₹1,500 से ₹2,500 तक कम हो सकती हैं।
क्या होगा असर?
विशेषज्ञों का मानना है कि यह फैसला एसी उद्योग को नई रफ्तार देगा।
ग्राहकों के लिए प्रीमियम मॉडल्स किफायती होंगे।
एनर्जी-एफिशिएंट (ऊर्जा बचाने वाले) प्रोडक्ट्स(Air Conditioner GST 18 Percent) की डिमांड बढ़ेगी।
फेस्टिव सीजन में एसी की बिक्री में उछाल आ सकता है।