BIG BREAKING : Aiims Raipur में सबसे पहले डायरेक्टर डॉ. नागरकर लगवाएंगे वैक्सीन, शुरू से ही…
Aiims Raipur सूत्रों से इस संबंध की जानकारी मिली है
रायपुर/नवप्रदेश। Aiims Raipur : शनिवार यानी 16 जनवरी को छत्तीसगढ़ समेत पूरे देश में कोविड वैक्सीनेशन शुरू होने जा रहा है। पहले चरण में हेल्थ तथा फ्रंट लाइन वर्कर्स को कोरोना वैक्सीन ‘कोविशील्डÓ का टीका लगने जा रहा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को टीकाकरण का शुभारंभ करेंगे। इसके बाद देशभर के वक्सीनेशन सेंटर पर टीकाकरण शुरू हो जाएगा। एम्स रायपुर (Aiims Raipur) में सबसे पहले निदेशक डॉ. (प्रो.) नितिन एम नागरकर टीका लगवाने जा रहे हैं। एम्स सूत्रों से इस संबंध की जानकारी मिली है।
शुरू से ही कहते आ रहे हैं- सेफ है वैक्सीन
डॉ. नागरकर वैक्सीनेशन को लेकर शुरू से ही कहते आ रहे हैं कि हमें अफवाहों पर ध्यान नहीं देना चाहिए। वैक्सीन पूरी तरह सेफ है। बीते दिनों उन्होंने एक वर्चुअल कार्यक्रम में कहा था कि टीकाकरण के लिएसमाज में कॉन्फिडेंस बिल्डिंग तथा हर एक व्यक्ति को टीका लगाने के प्रति जागरूक करना होगा।
अब उन्होंने एम्स में सबसे पहले टीका लगवाने का फैसला लिया है, जिससे एम्स के साथ ही प्रदेश के अन्य चिकित्सकों तथा स्वास्थ्यकर्मियों केे साथ ही आने वाले दिनों में जनता के लिए वैक्सीन को लेकर एक विश्वासभरा संदेश जाने की उम्मीद है।