Aiims Raipur ने दो और मरीजों को किया डिस्चार्ज, छत्तीसगढ़ में अब सिर्फ 8 पॉजिटिव
रायपुर/नवप्रदेश। एम्स रायपुर (aiims raipur) ने बुधवार को दो और कोरोना मरीजों (corona patient) को ठीक कर डिस्चार्ज (discharge) कर दिया है। इस तरह अब राज्य में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या घटकर 8 रह गई है। जिन दो मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है वे कटघोरा (katghora) के ही हैं।
एम्स रायपुर (aiims raipur) में अब जिन 8 मरीजों (corona patient) का इलाज चल रहा है वे भी कटघोरा केे ही हैं। बता दें कि कोरबा जिले के कटघोरा कोरोना संक्रमण के लिहाजा से रेड जोन में शुमार हो गया है।
कटघोरा में उठाए जा रहे ये एहतियाती कदम
यहां शासन द्वारा सभी ऐहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं। बीमार बुजुर्गों, गर्भवती महिलाओं व शिशुवती महिलाओं को ऐहतियातन आइसोलेशन सेंटर में शिफ्ट किया जा रहा है। यहां 24 घंटे डॉक्टर इनकी निगरानी कर रहे हैं। कटघोरा (katghora) में रैपिड एंटीबॉडी टेस्ट भी शुरू कर दिए गए थे।
लेकिन मंगलवार को आईसीएमआर की गाइडलाइन के बाद यहां यह काम रोक दिया गया। राज्य में अब तक 36 कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं इनमें से 28 डिस्चार्ज (discharge) किए जा चुके हैं। और अब सिर्फ 8 पॉजिटिव मरीज बचे हैं।
एम्स रायपुर को लगातार मिल रही सफलता
उल्लेखनीय है कि एम्स रायपुर को कोरोना से निपटने में लगातार सफलता मिल रही है। कुल 36 में सिर्फ दो पेशेंट का ही राज्य के अन्य अस्पतालों में इलाज हुआ है।
यानी अब तक डिस्चार्ज 28 पेशेंट में से अकेले एम्स से ही 26 पेशेंट डिस्चार्ज हुए हैं। एम्स रायपुर की इस सफलता को देखकर अन्य देशों के चिकित्सक भी एम्स के डॉक्टरों से कोरोना से निपटने के गुर सीख रहे हैं।
हाल ही में आयाजित वेबीनार के जरिए सार्क देशों के साथ ही रूस व कोलंबिया के डॉक्टरों ने भी एम्स के चिकित्सकों से कोरोना मरीजों के इलाज व संक्रमण से बचाव को लेकर जानकारी हासिल की।