AICC meeting: एआईसीसी की बैठक में 5 राज्यों के प्रभारी बदले, छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नए प्रभारी …

saptagiri ulaka
नई दिल्ली। AICC meeting: एआईसीसी की बैठक में आज पांच राज्यों में प्रभारी नियुक्त किए गए। कांग्रेस पार्टी की ओर से केसी वेणुगोपाल ने एक बयान जारी किया गया जिसमें कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इमरान प्रतापगढ़ी, सप्तगिरि शंकर उलका छत्तीसगढ़, दीपिका पांडे सिंह उत्तराखंड, इमरान मसूद को दिल्ली, बृजलाल खबरी को बिहार का सचिव नियुक्त किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार 5 राज्यों में मिली हार के बाद कांग्रेस कमेटी की ओर से सोनिया गांधी को सौंपी गई रिपोर्ट के बाद अब नए अध्यक्षों की नियुक्ति की गई है।
अब कांग्रेस पार्टी नए पदाधिकारियों की नियुक्ति पर विचार कर रही है और इसके लिए नामों का चयन किया गया है। हालहिं में हुए चुनाव में कांग्रेस पार्टी की हार को देखते हुए कांग्रेस पैनल की रिपोर्ट पार्टी अध्यक्ष को सौंपी गई थी। जिसमें ये निर्णय लिया गया और पांच राज्यों में अध्यक्षों की नियुक्त की गई।