Agneepath Yojna Ka Virodh : बिहार में सुबह से अब तक 9 ट्रेनों में आगजनी, बीजेपी दफ्तर भी निशाने पर

Agneepath Yojna Ka Virodh : बिहार में सुबह से अब तक 9 ट्रेनों में आगजनी, बीजेपी दफ्तर भी निशाने पर

Agneepath Yojna Ka Virodh,

नई दिल्ली, नवप्रदेश। केंद्र की अग्निपथ योजना के बाद बिहार में लगातार हंगामा बना हुआ है। आज तीसरे दिन 9 ट्रेनों को उपद्रवियों ने आग के हवाले (Agneepath Yojna Ka Virodh) कर दिया है।

पुलिस को भी निशाना बनाने से उपद्रवी नहीं चूक रहे हैं। कुछ जगहों पर पुलिस ने लाठीचार्ज और फायरिंग (Agneepath Yojna Ka Virodh) की।

सुबह से अब तक 8 ट्रेनों को निशाना बनाया गया है। समस्तीपुर में 2, लखीसराय में 2, दानापुर, फतुहा, आरा और सुपौल में एक-एक यात्री ट्रेन में प्रदर्शनकारियों ने आग लगा (Agneepath Yojna Ka Virodh)  दी।

वहीं, बक्सर और नालंदा समेत कई जिलों में रेलवे ट्रैक पर आगजनी की गई है। आरा के बिहिया रेलवे स्टेशन पर उपद्रवियों ने स्टेशन पर लूटपाट की है। टिकट काउंटर से लगभग 3 लाख रुपए लूट लिए हैं। बेतिया में यात्रियों को ट्रेन से उताकर मारपीट की गई।

सासाराम में टोल प्लाजा में घुसकर प्रदर्शनकारियों ने तोड़फोड़ की। टोल प्लाजा में आगजनी भी की गई है। प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस को फायरिंग करनी पड़ी है। कई राउंड फायरिंग की खबर है। आरा में सड़क पर आगजनी के बाद जाम लगाया गया है।

​​​​वैशाली के हाजीपुर रेलवे स्टेशन पर उग्र छात्रों ने तोड़फोड़ की है। समस्तीपुर में प्रदर्शनकारियों ने जम्मूतवी-गुवाहाटी एक्सप्रेस, बिहार संपर्क क्रांति में आग लगा दी।

हाजीपुर-बरौनी रेलखंड के मोहिउद्दीननगर स्टेशन पर भी आगजनी की गई है। प्रदर्शनकारी सुबह 6 बजे से ही ट्रैक पर डटे हुए हैं। रेलवे ने जहां-तहां ट्रेनों को रोक दिया है। कई ट्रेनें रद्द भी कर दी गई हैं।

खगड़िया में भी फिर से प्रदर्शन शुरू हो गया है। मानसी जंक्शन पर प्रदर्शनकारियों की भीड़ जुटने लगी है। इधर, छपरा में छपरा-सीवान मुख्य मार्ग पर चैनवा टोल बोर्ड पर प्रदर्शकारियों ने जमकर हंगामा किया।

टोल बूथ पर तोड़फोड़ के बाद रोड जाम कर दिया गया है। तीनों सेनाओं में भर्ती के लिए केंद्र सरकार की तरफ से बनाई गई अग्निपथ योजना के खिलाफ छात्रों के आक्रोश से जु़ड़ी पूरी खबर पढ़ने से पहले आप इस पोल में हिस्सा लेकर खबर पर अपनी राय जरूर दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *