Addict Teacher : ध्यान से देखें…ये है प्रधान पाठक…नशे में धुत बीच बाजार में ही सो गए

Addict Teacher
पखांजूर/नवप्रदेश। Addict Teacher : विभाग की तरफ से लाख सख्ती के बावजूद शराब पीने के शौकीन शिक्षकों की हरकतें कम नहीं हो रही है। ऐसा ही मामला कांकेर के पखांजूर से सामने आया है, जहां शराब के नशे में धुत्त शिक्षक बीच बाजार में ही सो गये। शिक्षक का नाम ईश्वार कुंजाम है, जो प्राथमिक छिंदपाल में प्रधान पाठक के तौर पर पदस्थ थे।
शुक्रवार को शराब के नशे में ईश्वर कुंजाम बड़गांव के मुर्गा बजारा पहुंचे और शराब के टुन्न होकर बीच बाजार में ही सो गये। बाजार खत्म होने के बाद सभी लोग वहां से चले, जबकि शिक्षक अकेले ही बाजार में जमीन पर सोते मिले। जानकारी के मुताबिक श्कूल के समय में ही शिक्षक ईश्वर मुर्गा बाजार पहुंचे थे और शराब पी ली थी। इधर काफी वक्त तक स्कूल नहीं लौटने और घर पर आने पर परिजनों ने जब ईश्वर की खोजबीन शुरू की तो शराब के नशे में शिक्षक जमीन पर सोते हुए नजर आये।
इधर, इस मामले में तस्वीर खींचकर कुछ लोगों ने फोटो अधिकारियों (Addict Teacher) को भेज दी, जिसके बाद अधिकारी अब जांच की बात कह रहे हैं।