Actress Payal Rohatgi ने की नेहरू पर आपत्तिजनक टिप्प्णी, हुआ ये हाल |

Actress Payal Rohatgi ने की नेहरू पर आपत्तिजनक टिप्प्णी, हुआ ये हाल

actress payal rohatgi, objectionable comment on pandit jawaharlal nehru, navpradesh,

actress payal rohatgi

अभिनेत्री ने पूर्व पीएम पंडित नेहरू व उनके पिता पर की बेहद आपत्तिजनक टिप्पणी

अहमदाबाद/नवप्रदेश । बॉलीवुड एक्ट्रेस पायल रोहतगी (actress payal rohatgi) को पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू (objectionable comment on pandit jawaharlal nehru) व उनके पिता मोतीलाल नेहरू पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

राजस्थान पुलिस ने रविवार सुबह अहमदाबाद यह कार्रवाई की है। पायल ने पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू (objectionable comment on pandit jawaharlal nehru) और उनके पिता मोतीलाल नेहरू के ऊपर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।

पायल (actress payal rohatgi) ने भी इस खबर को ट्वीट कर कन्फर्म किया है। पायल ने पीएम ऑफिस और गृह मंत्रालय को टैग करते हुए ट्वीट करके बताया, ‘मुझे राजस्थान पुलिस ने मोतीलाल नेहरू पर वीडियो बनाने के लिए गिरफ्तार कर लिया है जिसके बारे में जानकारी गूगल से ली थी। लगता है कि वाक स्वतंत्रता एक मजाक है।’

पुलिस ने लगाई ये धाराएं

जिसके बाद राजस्थान पुलिस ने पायल रोहतगी को मामला दर्ज करने के बाद हिरासत में लिया। पुलिस ने पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू और उनके पिता मोतीलाल नेहरू पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के लिए पायल रोहतगी के खिलाफ आईटी एक्ट की धारा 66 और 67 के तहत केस दर्ज किया था।

rahul gandhi’s statement on savarkar से संकट में महाराष्ट्र की गठबंधन सरकार

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *