Actress ने वेब सीरीज निर्माता को हनीट्रैप में फंसाया, ऑडिशन के दिन बने संबंध फिर ऐंठ लिए…

Actress ने वेब सीरीज निर्माता को हनीट्रैप में फंसाया, ऑडिशन के दिन बने संबंध फिर ऐंठ लिए…

actress honey trap, web series producer trapped in actress honey trap, navpradesh,

actress honey trap

Actress Honey Trap : अभिनेत्री ने अपने दोस्त के साथ मिलकर वेब सीरीज निर्माता से मारपीट भी की

मुंबई। Actress Honey Trap : एक अभिनेत्री ने वेब सीरीज निर्माता को हनी ट्रैप में फंसाकर उससे अच्छी खासी रकम ऐंठ ली। इतना ही नहीं अभिनेत्री (Actress Honey Trap) ने अपने दोस्त के साथ मिलकर वेब सीरीज निर्माता से मारपीट भी की।

पुलिस ने इस मामले में अभिनेत्री तथा उसके तीन साथियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। हालांकि अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है और पतंगनगर पुलिस मामले की जांच कर रही है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार पीडि़त निर्माता की पहचान के एक व्यक्ति ने बताया कि एक अभिनेत्री वेबस सीरीज में काम करना चाहती है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार संबंधित वेब सीरीज निर्माता ने आरोपी अभिनेत्री को 6 मार्च के ऑडिशन के लिए बुलाया।

और दोनों के बीच शारीरिक संबंध भी बने। अभिनेत्री तथा वेब सीरीज के निर्माता की भेंट होने के बाद अभिनेत्री के प्रेमी ने निर्माता के खिलाफ शारीरिक शोषण के आरोप लगाए।

वहीं वेब सीरीज निर्माता पर दुष्कर्म का केस दर्ज करने की धमकी भी दे डाली। इसके बाद वेब सीरीज निर्माता ने अभिनेत्री के प्रेमी को यह समझाने का प्रयत्न किया कि उसके व अभिनेत्री के बीच सहमति से संबंध बने है। लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ।

अभिनेत्री का प्रेमी निर्माता को फोन करते रहा। इसके बाद आरोपी प्रेमी ने निर्माता को 10 मार्च को मिलने के लिए बुलाया। इस दौरान आरोपी अभिनेत्री तथा उसके तीन पुरुष साथियों ने निर्माता की गाड़ी पर हमला कर दिया और उससे मारपीट की।

शिकायत के मुताबिक आरोपियों ने निर्माता से चार लाख रुपए की मांग की। इसके बाद आरोपियों ने यूपीआई ऐप द्वारा पैसे ट्रांसफर करने के लिए पीडि़त व्यक्ति का फोन छीन लिया और 1.4 लाख ट्रांसफर कर लिए।

इसके बाद आरोपी उसे एटीएम लेकर गए और जबर्दस्ती 20 हजार रुपए निकालने लगाए। निर्माता ने इस मामले की शिकायत 13 मार्च को कांदिवली पुलिस थाने में की। अब ये केस पंतनगर पुलिस को सौंपा गया है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *