इस अभिनेत्री के विडियों पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिया आशीर्वाद

इस अभिनेत्री के विडियों पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिया आशीर्वाद

Actress gul panag social media Son nihal video Prime Minister Narendra Modi Tweet

gul panga son and pm modi

अभिनेत्री गुल पनाग (Actress gul panag) वैसे तो कई तस्वीरों को लेकर सोशल मीडिया (social media) पर एक्टिव रहती है। लेकिन इस बार वह अपने बेटे निहाल (Son nihal) का विडियों (video) को लेकर सुर्खियों में बनी है। उनके इस विडियों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने उन्हें ट्वीट (Tweet) कर आर्शीवाद भी दिया है।

अब हम आपको बताने जा रहे है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुल पनाग (Actress gul panag) को आर्शीवाद क्यूं दिया। गुल पनाग (Actress gul panag) ने अपने ट्वीटर पर बेटे निहाल का एक विडियो पोस्ट किया है जिसमेंं निहाल मैगजीन के कवर पेज पर पीएम मोदी की तस्वीर देखकर उन्हें पहचान जाता है।

विडियों में निहाल अपने मां की गोद में बैठकर इस मैगजीन को देख रहा है। प्रंट पेज पर अंग्रेजी में पीएम मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के नाम में ओ में पीएम मोदी की छोटी सी फोटो लगी है जैसे ही वह फोटो देखता है निहाल मोदी कहता है। फिर मैगजीन को पलटा कर फोटो को दिखाने पर वह मोदी जी कहता है।

ये विडियों सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रिस्पॉन्ड किया। उन्होंने निहाल की तारीफ की और लिख की यह विडियो उन्हें बहुत पसंद आया। पीएम मोदी ने निहाल के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं भी । मुझे पूरा विश्वास है कि उसे आपके रूप में एक अच्छा गुरु और गाइड मिलेगा।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *